कानपुर देहातः मंगलपुर थाना क्षेत्र में अगवा कर 12 वर्षीय बच्ची की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पड़ोसी युवक ने ही मासूम की मां से एकतरफा प्यार में रोड़ा बनने के चलते रात में अपहरण करने के बाद बगीचे में ले जाकर मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी ने बच्ची के शव को भी जलाने का प्रयास किया था.
जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव में 1 जुलाई को अमरूद के बाग में एक मासूम का अध जला शव मिला था. जिसके बाद मासूम के पिता ने रेप के बाद हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के पुलिस आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और जांच शुरू कर दी थी. मासूम की हत्या और शव जलाने के प्रयास की सूचना पर कानपुर एडीजी भानु भास्कर और आईजी मोहित अग्रवाल ने भी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की थी. इसके साथ ही 5 टीमें गठित कर घटना के जल्द खुलासे के निर्देश भी दिए थे.
इसे भी पढ़ें-घर के बाहर सो रही बच्ची को अगवा कर जिंदा जलाया, मिली अधजली लाश
एसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि वारदात के बाद से पुलिस ने घटना की खुलासे का प्रयास शुरू कर दिया था. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मासूम के पड़ोसी भूरा उर्फ कमलदीप को गिरफ्तार कर किया है. एसपी ने बताया कि भूरा मासूम की मां से एक तरफा प्यार करता था और उसके पिता के जाने के बाद उसके घर आया करता था. जिसकी जानकारी मासूम अपने पिता को दे देती थी. जिसके चलते अक्सर उसकी और मासूम के पिता के बीच विवाद हुआ करता था. इसी के चलते शराब के नशे में भूरा ने 30 जून के रात में पहले मासूम को अगवा किया और मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद बाद साक्ष्य मिटाने के लिए उसके शव को जलाने का प्रयास किया. एसपी ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म नहीं किया था. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है.