ETV Bharat / state

कानपुर देहात: मां को बचाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आया बेटा, दोनों की मौत - कानपुर देहात न्यूज

जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र में गांव गाडीमहेवा के रहने वाले वीरू और उनकी बुजुर्ग मां शनिवार को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने बताया कि दोनों मां बेटे डॉक्टर के यहां से लौट रहे थे, तभी पटरी पार करते समय यह घटना हुई. मां की जान बचाने के चक्कर में बेटा भी ट्रेन की चपेट में आ गया.

डॉक्टर के पास से लौट रहे थे मां बेटे
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 10:38 PM IST

कानपुर देहात : जिले में एक बेटा अपनी मां की जान बचाते-बचाते खुद भी अपनी जान गंवा बैठा. दरअसल दोनों मां-बेटे रेलवे लाइन पार कर रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आती राजधानी एक्सप्रेस को मां की ओर बढ़ता देख बेटे ने उन्हें बचाने की कोशिश की. पर वह कामयाब नहीं हो सका और ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.

डॉक्टर के पास से लौट रहे थे मां बेटे

मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में गांव गाडीमहेवा का है. यहां रहने वाले वीरू सिंह जिनकी उम्र 46 साल है अपनी बुजुर्ग मां को ईलाज के लिए डॉक्टर के पास कानपुर ले गए थे. लौटते समय कानपुर देहात के झिझक रेलवे स्टेशन पर वह पटरी पार कर रहे थे कि मां चन्द कदम पीछे रह गई.

वीरू ने देखा कि अचानक से राजधानी ट्रेन तेजी से दौड़ती हुई मां की ओर बढ़ रही है. इसके बाद वीरू सिंह ने अपनी मां को बचाने के लिए हर मुमकिम कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके. इसी दौरान राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से मां के साथ वीरू की भी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कानपुर देहात : जिले में एक बेटा अपनी मां की जान बचाते-बचाते खुद भी अपनी जान गंवा बैठा. दरअसल दोनों मां-बेटे रेलवे लाइन पार कर रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार से आती राजधानी एक्सप्रेस को मां की ओर बढ़ता देख बेटे ने उन्हें बचाने की कोशिश की. पर वह कामयाब नहीं हो सका और ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई.

डॉक्टर के पास से लौट रहे थे मां बेटे

मामला कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में गांव गाडीमहेवा का है. यहां रहने वाले वीरू सिंह जिनकी उम्र 46 साल है अपनी बुजुर्ग मां को ईलाज के लिए डॉक्टर के पास कानपुर ले गए थे. लौटते समय कानपुर देहात के झिझक रेलवे स्टेशन पर वह पटरी पार कर रहे थे कि मां चन्द कदम पीछे रह गई.

वीरू ने देखा कि अचानक से राजधानी ट्रेन तेजी से दौड़ती हुई मां की ओर बढ़ रही है. इसके बाद वीरू सिंह ने अपनी मां को बचाने के लिए हर मुमकिम कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके. इसी दौरान राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से मां के साथ वीरू की भी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Intro:Date-6-4-2019

Center- Akbarpur kanpur dehat

Reporter- Himanshu sharma

नोट- ETV bharat एब व L U smart से knd maa veta नाम की 3 फाईले भेजी जा चुकी है ।


एंकर- कहते है माँ बेटे का रिश्ता खून के साथ साथ दिलो से भी जुड़ा होता है अक्सर मा के जज्बातो के साथ बेटे खेलते नजर आते है औऱ ऐसी बहुत सी तस्बीरे आप ने देखी और सुनी होगी लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के गाडीमहेवा गांव के एक बेटे ने अपनी बूढ़ी माँ को राजधानी ट्रेन की चपेट में आता देख बचाने की जी जान से कोशिश की लेकिन अपनी माँ को बचा नही सका और बूढ़ी मा के साथ साथ बेटे की भी राजधानी ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई.......

knd maa veta 03 ptc himanshu sharma


Body:वी0ओ0-ताजा मामला कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र गाडीमहेवा गांव में रहने वाले वीरू सिंह जिनकी उम्र 46 साल है वो अपनी बुजुर्ग मा को ईलाज के लिए दिखाने डॉक्टर के पास कानपुर ले गए थे की लौटते वख्त कानपुर देहात के झिझक रेलवे स्टेशन पर पटरी पार कर रहे थे कि माँ चन्द कदम आगे ही थी कि देखा अचानक से राजधानी ट्रेन तेजी से दौड़ते हुए मा की और बढ़ रही है जिसके बाद वीरू सिंह ने अपनी प्यारी मा को बचाने के लिए हर मुमकिम कोशिश की लेकिन मा को नही बचा सका और राजधानी ट्रेन की चपेट में आने से वीरू भी अपनी माँ के साथ मौत की नीद सो गया जिसके बाद दोनों के शव को पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वाईट- राघव सिंह ( म्रतक के परिजन)


Conclusion:वी0ओ0- नवरात्रि के इस पावन महीने में एक बेटे का मा को बचाने में बलिदान आज उन बेटो के लिए नजीर बन कर सभी बेटो को सबक देदिया जो अपनी माँ को बुरे वख्त में बुढ़ापे में छोड़कर ठोकरे खाने के लिए छोड़ देते है आज हर मा वीरू सिंह जैसे बीटा होने की उम्मीद करती होगी.......
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.