कानपुर देहात: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी है. नाबालिग पुत्री के साथ मां ने भी फांसी लगा ली. नाबालिग पुत्री के प्रेम प्रसंग के चलते आये दिन घर में विवाद होता था. घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके मां-बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
सीढ़ी लगाकर मकान के अंदर दाखिल हुई पुलिस
मामला जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां पर मकान का दरवाजा अंदर से बंद था. मकान के अंदर एक कमरे में बेटा सो रहा था. नींद खुलने पर आंगन के जाल में बहन का शव लटका देख वो दंग रह गया. बेटे ने पिता को फोन पर घटना की सूचना दी. पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर सीढ़ी लगाकर मकान के अंदर दाखिल हुई.
सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को पुलिस ने किया जब्त
स्थानीय लोगों के अनुसार पति अपनी पत्नी व बेटी के चरित्र पर टिप्पणी करता था. इससे घर में विवाद होता था. वहीं पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन चालू कर दी है. घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. मां-बेटी के शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तो वहीं पर परिजनों ने बताया कि बेटी के प्रेम प्रसंग के चलते घर में आये दिन कहासुनी हुआ करती थी.