ETV Bharat / state

वायरल हो रहा लुटेरे बंदर का वीडियो, टोल प्लाजा से उड़ा दी नोटों की गड्डी - टोल प्लाजा

कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा पर चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां टोल प्लाजा बूथ पर एक बंदर रुपये लूटकर फरार हो गया.

बूथ के अंदर घुसता लुटेरा बंदर
author img

By

Published : May 3, 2019, 11:55 PM IST

कानपुर देहात : अभी तक आप ने किसी व्यक्ति द्वारा चोरी और डकैती करने की घटना के बारे में सुना होगा और देखा भी होगा, लेकिन अब चोरों ने चोरी करने का नया तरीका खोज निकाला है. इनका यह तरीका भी काफी अनोखा है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. चोर अब बंदरों के द्वारा चोरी करने में लगे हुए हैं.

जानकारी देते टोल प्लाजा मैनेजर.

टोल प्लाजा से बंदर ने उड़ाई नोटों की गड्डी

  • कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा की घटना है.
  • दिनदहाड़े सरेआम मालिक के इशारे पर एक बंदर ने टोल प्लाजा पर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
  • मालिक के इशारे पर बंदर ने कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा पर बूथ में घुसकर नोट की गड्डी लेकर फरार हो गया.
  • फिर दूर जाकर अपने मालिक के साथ गाड़ी में बैठकर लुटेरा बंदर भाग गया.
  • बंदर ने लूट को टोल प्लाजा के बूथ नंबर छह पर अंजाम दिया.
  • लुटेरे बंदर की यह हरकत टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.

इससे पहले भी ऐसी घटनाएं टोल प्लाजा पर हो चुकी हैं. हर बार बंदर अकेला आता था, लेकिन इस बार बंदरों से लूट करवाने वाले का गाड़ी नंबर और लुटेरे बंदर की करतूत टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

-मनोज शर्मा, टोल प्लाजा मैनेजर

कानपुर देहात : अभी तक आप ने किसी व्यक्ति द्वारा चोरी और डकैती करने की घटना के बारे में सुना होगा और देखा भी होगा, लेकिन अब चोरों ने चोरी करने का नया तरीका खोज निकाला है. इनका यह तरीका भी काफी अनोखा है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. चोर अब बंदरों के द्वारा चोरी करने में लगे हुए हैं.

जानकारी देते टोल प्लाजा मैनेजर.

टोल प्लाजा से बंदर ने उड़ाई नोटों की गड्डी

  • कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा की घटना है.
  • दिनदहाड़े सरेआम मालिक के इशारे पर एक बंदर ने टोल प्लाजा पर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
  • मालिक के इशारे पर बंदर ने कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा पर बूथ में घुसकर नोट की गड्डी लेकर फरार हो गया.
  • फिर दूर जाकर अपने मालिक के साथ गाड़ी में बैठकर लुटेरा बंदर भाग गया.
  • बंदर ने लूट को टोल प्लाजा के बूथ नंबर छह पर अंजाम दिया.
  • लुटेरे बंदर की यह हरकत टोल प्लाजा पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई.

इससे पहले भी ऐसी घटनाएं टोल प्लाजा पर हो चुकी हैं. हर बार बंदर अकेला आता था, लेकिन इस बार बंदरों से लूट करवाने वाले का गाड़ी नंबर और लुटेरे बंदर की करतूत टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

-मनोज शर्मा, टोल प्लाजा मैनेजर

Intro:Date- 3-5-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

नोट- FTP से KND BANDAR नाम की 3 फाइले भेजी जा चुकी है ।

एंकर- अभी तक आप ने किसी व्यक्ति के बारे में चोरी डकैती करने की घटना के बारे में सुना होगा और देखा भी होगा लेकिन अब लोगो ने चोरी करने का नया तरीका ढूढ लिया है लोग अब बंदरो के द्वारा चोरी कराने लगे है दिन दहाड़े सरेआम मालिक के इशारे पर बन्दर ने दिया चोरी की घटना को अंजाम देखिये कैसे मालिक के इशारे पर बन्दर ने कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा पर बूथ में घुस कर नोट की गड्डी उठाकर भाग गया और फिर दूर जाकर अपने मालिक के साथ बैठकर निकल गया लुटेरा बन्दर ......


Body:वी0ओ0- ताजा मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा का है अब हम आपको दिखाएंगे की आखिरकार कैसे पूरी घटना को दिया एक बन्दर ने लूट को अंजाम बूथ नम्बर 6 पर एक कार up 78 de 9799 आकर रुकी और गाड़ी में बैठा पालतू बन्दर मालिक का इशारा पाते ही बूथ में घुसा और नोटो की गड्डी लेकर नो दो ग्यारा हो गया जिसकी तस्वीरे cc tv कैमरे कैद हो गई......


Conclusion:वी0ओ0- वही टोल प्लाजा के मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं टोल पर हो चुकी है लेकिन हर बार बन्दर अकेला आता था लेकिन इस बार बन्दरो से लूट करवाने वाले का गाड़ी नम्बर और लुटेरे बन्दर की करतूत कैमरे में कैद हो गई.....

वाईट-, मनोज शर्मा ( टोल मैनेजर कानपुर देहात)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.