कानपुर देहात: जिले से किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. गांव के एक दबंग ने घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक को पीड़िता के परिजनों ने पकड़कर जमकर पीटा. इसके बाद आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है.
जबरन घर में घुसा युवक
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र का है. जहां पर गांव के दबंग युवक ने घर में घुसकर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. किशोरी के शोर मचाने पर परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़कर जमकर पीटा. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि गांव का आसिफ उसके घर में जबरन घुस आया. उसके बाद उसकी 14 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. बेटी के शोर मचाने पर आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन इस बीच उसे पकड़कर हम लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले आई. मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामले को दर्ज किया गया है. आरोपी युवक अब पुलिस की गिरफ्त में है.