कानपुर देहात: जनपद के अकबरपुर स्थित बाबा मजनू शाह का सालान उर्स मनाया गया. उर्स में कौमी एकता की सबसे बड़ी मिसाल देखने को मिली. हजरत-ए-मजनू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे के जुलूस में हजारों की तादाद में हिंदू-मुस्लिम धर्म के लोगों ने शिरकत की. उर्स में शामिल लोगों ने अमन और शांति की दुआ मांगी.
कानपुर देहात: मजनू शाह बाबा के उर्स में उमड़ा हुजूम, कौमी एकता की दिखी मिसाल - कौमी एकता
यूपी के कानपुर देहात में बाबा मजनू शाह के सालाना उर्स का आयोजन किया गया. उर्स में हिंदू-मुस्लिम सभी धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया. उर्स में शामिल लोगों ने बाबा मजनू शाह की मजार पर दुआएं मांगीं.
मजनू शाह बाबा के सालाना उर्स में दिखी कौमी एकता.
कानपुर देहात: जनपद के अकबरपुर स्थित बाबा मजनू शाह का सालान उर्स मनाया गया. उर्स में कौमी एकता की सबसे बड़ी मिसाल देखने को मिली. हजरत-ए-मजनू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे के जुलूस में हजारों की तादाद में हिंदू-मुस्लिम धर्म के लोगों ने शिरकत की. उर्स में शामिल लोगों ने अमन और शांति की दुआ मांगी.
अकबरपुर कस्बे में हजरत-ए-मजनू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह स्थित है. इस दरगाह पर हर साल मजनू शाह बाबा के उर्स का आयोजन किया जाता है. कौमी एकता की मिसाल के रूप में मशहूर इस सालाना उर्स में सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं. लोगों की मान्यता है कि मजनू शाह बाबा की दरगाह भी जो भी मुराद मांगी जाती है, वह अवश्य पूरी होती है. उर्स में शामिल लोग दुआ मांगते हैं.
अकबरपुर कस्बे में हजरत-ए-मजनू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह स्थित है. इस दरगाह पर हर साल मजनू शाह बाबा के उर्स का आयोजन किया जाता है. कौमी एकता की मिसाल के रूप में मशहूर इस सालाना उर्स में सभी धर्मों के लोग शामिल होते हैं. लोगों की मान्यता है कि मजनू शाह बाबा की दरगाह भी जो भी मुराद मांगी जाती है, वह अवश्य पूरी होती है. उर्स में शामिल लोग दुआ मांगते हैं.
Intro:
नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-kan_majnu shah_visual+bite+wt_7205968 नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।
एंकर_उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में आज हिन्दू मुस्लिम कौमिएकता की सबसे बड़ी मिशाल देखने को मिली...हर साल की तरह इस बार भी मनाया गया...बड़े हर्षउल्लाश के साथ हजरते मजनू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे का उर्स इस उर्स के जुलूस में हजारों की तादात में हिन्दू मुस्लिम दोनों धर्म के लोगो ने शिरकत हुए...और कौमिएकता की सबसे बड़ी मिशाल देखने को मिली.....
Body:वी0ओ0_आज कानपुर देहात के अकबरपुर में हजरते मजनू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे का उर्स मनाया गया...इस उर्स के जुलूस में हजारों की तादात में हिन्दू मुस्लिम दोनों धर्म के लोगो ने शिरकत की...और कौमिएकता की सबसे बड़ी मिशाल देखने को मिली.....और अकबरपुर स्थित मजनू शाह बाबा की दरगाह की बात करे तो काफी मुरादों वाली दरगाह मानी जाती है....यहा के लोगो की ऐसी आस्था है की जो भी सच्चे दिल से इस दरगाह पर मुराद मांगी जाती है उसको बाबा पूरी करते है....तो वही इस जुलुश के हुजूम में शामिल लोगों से etv भारत की टीम ने बात की तो उनका साफ तौर से कहना था की कई सालों से बाबा के कार्यक्रम में शामिल हो रहे है...और यहा से पूरे देश को भाई चारे का पैगाम जाता है..... संजय मिश्रा ( जुलुश में सम्लित ग्रामीण)
Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर इस दरगाह में मौजूद लोगों से etv भारत की टीम ने बात की तो लोगो ने बताया की इस दरगाह में सालो से उर्स होता चला आ रहा है...और जिसने भी मुराद मांगी है.. बाबा से बाबा सब की पूरी करते है...सभी धर्मों के लोग इस दरगाह पर आते है.... वाईट_मोहम्मद नाफिश ( इस दरगाह पर उर्स करवाने वाली 4 पीढ़ी) mob_9616567545 Date- 16-8-2019 Center - Kanpur dehat Reporter - Himanshu sharma
Body:वी0ओ0_आज कानपुर देहात के अकबरपुर में हजरते मजनू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे का उर्स मनाया गया...इस उर्स के जुलूस में हजारों की तादात में हिन्दू मुस्लिम दोनों धर्म के लोगो ने शिरकत की...और कौमिएकता की सबसे बड़ी मिशाल देखने को मिली.....और अकबरपुर स्थित मजनू शाह बाबा की दरगाह की बात करे तो काफी मुरादों वाली दरगाह मानी जाती है....यहा के लोगो की ऐसी आस्था है की जो भी सच्चे दिल से इस दरगाह पर मुराद मांगी जाती है उसको बाबा पूरी करते है....तो वही इस जुलुश के हुजूम में शामिल लोगों से etv भारत की टीम ने बात की तो उनका साफ तौर से कहना था की कई सालों से बाबा के कार्यक्रम में शामिल हो रहे है...और यहा से पूरे देश को भाई चारे का पैगाम जाता है..... संजय मिश्रा ( जुलुश में सम्लित ग्रामीण)
Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर इस दरगाह में मौजूद लोगों से etv भारत की टीम ने बात की तो लोगो ने बताया की इस दरगाह में सालो से उर्स होता चला आ रहा है...और जिसने भी मुराद मांगी है.. बाबा से बाबा सब की पूरी करते है...सभी धर्मों के लोग इस दरगाह पर आते है.... वाईट_मोहम्मद नाफिश ( इस दरगाह पर उर्स करवाने वाली 4 पीढ़ी) mob_9616567545 Date- 16-8-2019 Center - Kanpur dehat Reporter - Himanshu sharma