ETV Bharat / state

कानपुर देहात के गांव में युवक ने घर में घुसकर महिला के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा - Kanpur Dehat News

मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद के बरौरा थाना क्षेत्र का है. आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 12:52 PM IST

कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात में दबंगों की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में दबंगई का आलम यह है कि सरेआम घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला भी ऐसा ही है. जिसमें घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ की गई. यही नहीं महिला ने जब विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई भी की गई. इस बीच महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के रहने वाले लोग उसके घर की तरफ दौड़े तो दबंग मौके से भाग निकला. महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की लगाई गुहार लगाई है.

मामला जनपद कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र का है. जहां पर गांव के दबंग युवक ने एक महिला के घर में जबरन घुसकर पहले तो उसके साथ छेड़खानी की. फिर उसके बाद पीड़ता के शोर मचाने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पीड़ता की मानें तो काफी लंबे समय से गांव का वो दबंग युवक उस पर गन्दी नजर रखता है. जब उसे पता चला कि घर पर कोई नहीं है तो वो घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करते हुए जब उसने शोर मचाया तो आरोपी ने उसको पीटना शुरू कर दिया. इस बीच जब आसपास के लोगों को उसने आते देखा तो वह मौके से फरार हो गया.

इसके बाद महिला ने एसपी कार्यालय में जाकर अपनी शिकायत दी. जिसके आधार पर बरौरा थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. बरौर थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. पीड़ता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः भाई की प्रेमिका का मर्डर करने के लिए पिता के साथ रची थी साजिश, हस्तिनापुर ले जाकर रेता था गला

कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात में दबंगों की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में दबंगई का आलम यह है कि सरेआम घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला भी ऐसा ही है. जिसमें घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड़ की गई. यही नहीं महिला ने जब विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई भी की गई. इस बीच महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के रहने वाले लोग उसके घर की तरफ दौड़े तो दबंग मौके से भाग निकला. महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की लगाई गुहार लगाई है.

मामला जनपद कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र का है. जहां पर गांव के दबंग युवक ने एक महिला के घर में जबरन घुसकर पहले तो उसके साथ छेड़खानी की. फिर उसके बाद पीड़ता के शोर मचाने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पीड़ता की मानें तो काफी लंबे समय से गांव का वो दबंग युवक उस पर गन्दी नजर रखता है. जब उसे पता चला कि घर पर कोई नहीं है तो वो घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करते हुए जब उसने शोर मचाया तो आरोपी ने उसको पीटना शुरू कर दिया. इस बीच जब आसपास के लोगों को उसने आते देखा तो वह मौके से फरार हो गया.

इसके बाद महिला ने एसपी कार्यालय में जाकर अपनी शिकायत दी. जिसके आधार पर बरौरा थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. बरौर थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है. पीड़ता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः भाई की प्रेमिका का मर्डर करने के लिए पिता के साथ रची थी साजिश, हस्तिनापुर ले जाकर रेता था गला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.