कानपुर देहात: जिले के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेमी-युगल का शव एक पेड़ से लटकता मिला. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेमी-युगल ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
जानिए, पूरा मामला
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हास्य मऊ गांव में एक शादीशुदा महिला का प्रेम-प्रसंग गांव के ही श्यामू नाम के युवक से चल रहा था. दोनों बीते 4 वर्ष से एक दूसरे के संपर्क में थे. परिवार की रजामंदी न होने के चलते युवती ने दूसरी जगह विवाह कर लिया. इसके बाद भी श्यामू युवती को नहीं भूल सका और उसके घर पर ही नौकरी कर ली. दरअसल, महिला के पति का बैंड का काम है. वहां पर श्यामू बाजा बजाने का काम करता था. बीती देर शाम महिला घर से लापता हो गई. इसके बाद उसके पति ने शक जताते हुए भोगनीपुर कोतवाली में एक तहरीर दी. इसमें श्यामू को अपने पत्नी को भगाने का आरोप लगाया. शिकायत पत्र मिलते ही भोगनीपुर कोतवाल धर्मेंद्र कुमार राठौर पुलिस बल के साथ श्यामू के घर पहुंचे, लेकिन वह घर पर नहीं मिला था.
पुलिस कर रही थी दोनों की तलाश
इसके बाद पुलिस श्यामू और महिला की तलाश कर ही रही थी. तभी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि नीम के पेड़ में फंदे से दो शव लटके हैं. सूचना मिलते ही भोगनीपुर कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, तो दोनों शव लटके हुए थे. शवों की शिनाख्त आरती और श्यामू के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को सूचना दी.
गांव वालों से पूछताछ में श्यामू और आरती के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई थी. पूछताछ में पति ने भी इन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात कही है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
-केशव कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक