ETV Bharat / state

कानपुर देहात में 10 करोड़ की लागत से बनेगा भगवान परशुराम का मंदिर, बीजेपी विधायक ने रखी आधारशिला - भगवान परशुराम का मंदिर

यूपी के कानपुर देहात में विश्व स्तरीय भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. यहां भगवान परशुराम की मूर्ति भी लगाई जाएगी. अकबरपुर रनियां विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला ने अपने पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी और पूरे परिवार के साथ मिलकर यहां विधि विधान से भूमि पूजन किया.

अनिल शुक्ल वारसी पूर्व सांसद.
अनिल शुक्ल वारसी पूर्व सांसद.
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 8:00 PM IST

कानपुर देहात: जिले में 10 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. इस मंदिर में भगवान परशुराम की 20 से 25 फीट ऊंची विशाल मूर्ति भी मंदिर में लगेगी. यह मंदिर 10 करोड़ की लागत से बनेगा और 50 लाख मूर्ति की कीमत होगी. इतना ही नहीं मंदिर परिसर में परशुराम वाटिका और अनुसंधान केंद्र बनाने का भी काम किया जाएगा. जिसको लेकर के सोमवार को पूर्व घोषणा के अनुसार जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर रनियां विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला ने अपने पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी और पूरे परिवार के साथ मिलकर विधि विधान से भूमि पूजन किया गया. मंत्रोच्चारण के बीच और हवन कर बीजेपी विधायक और पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने मंदिर की आधारशिला रखी.

दरअसल विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के चलते ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए 22 जुलाई को जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर रनियां विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला और उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के खान चंद्रपुर गांव स्थित अपनी लगभग 5 करोड़ की जमीन को परशुराम सेवा ट्रस्ट के माध्यम से भगवान परशुराम के भव्य मंदिर को बनाने के लिए दान देने का एलान किया था. मंदिर में 20 से 25 फिट ऊंची भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित करने की बात भी कही गई थी. जिसके चलते सावन के पवित्र माह के पहले सोमवार के दिन और प्रसिद्ध महंतों और आचार्यों के मौजूदगी में विधिवत मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी और मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. यह मंदिर 10 करोड़ की लागत से बनेगा और 50 लाख मूर्ति की कीमत होगी.

अनिल शुक्ल वारसी पूर्व सांसद.

विधायक और पूर्व सांसद ने इस मंदिर में परशुराम वाटिका और अनुसंधान केंद्र बनवाने की भी बात कही. इस मंदिर के जल्द पूरा होने और विश्व स्तरीय मंदिर बनाने की बात भी कही है. इस कार्यक्रम में आए पनकी के बाला जी मंदिर के महंत के कहा कि यह कार्य मिसाल है. जिसके लिए विधायक और उनका परिवार तारीफ के काबिल है. इस मौके पर यूपी के राज्यमंत्री अजीत पाल भी पहुंचे और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए.

कानपुर देहात: जिले में 10 करोड़ की लागत से विश्व स्तरीय भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. इस मंदिर में भगवान परशुराम की 20 से 25 फीट ऊंची विशाल मूर्ति भी मंदिर में लगेगी. यह मंदिर 10 करोड़ की लागत से बनेगा और 50 लाख मूर्ति की कीमत होगी. इतना ही नहीं मंदिर परिसर में परशुराम वाटिका और अनुसंधान केंद्र बनाने का भी काम किया जाएगा. जिसको लेकर के सोमवार को पूर्व घोषणा के अनुसार जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर रनियां विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला ने अपने पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी और पूरे परिवार के साथ मिलकर विधि विधान से भूमि पूजन किया गया. मंत्रोच्चारण के बीच और हवन कर बीजेपी विधायक और पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने मंदिर की आधारशिला रखी.

दरअसल विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के चलते ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए 22 जुलाई को जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर रनियां विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला और उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के खान चंद्रपुर गांव स्थित अपनी लगभग 5 करोड़ की जमीन को परशुराम सेवा ट्रस्ट के माध्यम से भगवान परशुराम के भव्य मंदिर को बनाने के लिए दान देने का एलान किया था. मंदिर में 20 से 25 फिट ऊंची भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित करने की बात भी कही गई थी. जिसके चलते सावन के पवित्र माह के पहले सोमवार के दिन और प्रसिद्ध महंतों और आचार्यों के मौजूदगी में विधिवत मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी और मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. यह मंदिर 10 करोड़ की लागत से बनेगा और 50 लाख मूर्ति की कीमत होगी.

अनिल शुक्ल वारसी पूर्व सांसद.

विधायक और पूर्व सांसद ने इस मंदिर में परशुराम वाटिका और अनुसंधान केंद्र बनवाने की भी बात कही. इस मंदिर के जल्द पूरा होने और विश्व स्तरीय मंदिर बनाने की बात भी कही है. इस कार्यक्रम में आए पनकी के बाला जी मंदिर के महंत के कहा कि यह कार्य मिसाल है. जिसके लिए विधायक और उनका परिवार तारीफ के काबिल है. इस मौके पर यूपी के राज्यमंत्री अजीत पाल भी पहुंचे और भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.