ETV Bharat / state

कानपुर देहात: पूर्व विधायक के पौत्र की शस्त्र दुकान का लाइेंसस होगा निरस्त - up crime news

कानपुर देहात में अकबरपुर रानियां विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक के पौत्र की शस्त्र दुकान का लाइेंसस निरस्त होगा. शस्त्र दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम ने शासन को भेजी है.

नीरज सिंह गौर.
नीरज सिंह गौर.
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 3:46 PM IST

कानपुर देहात: पूर्व विधायक के पौत्र शराब माफिया नीरज सिंह गौर की रूरा स्थित शस्त्र दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम ने शासन को भेजी है. नीरज सिंह गौर को 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से टिकट मिला था, जिसके बाद ये हार गए थे. नीरज सिंह गौर जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल हैं. अवैध शराब के कारोबार में नाम आने के बाद हिस्ट्रीशीट खोल दी गई थी. बहरहाल, अब इन पर कानपुर देहात जिला प्रशासन व पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.


जनपद कानपुर देहात के रूरा निवासी पूर्व विधायक रामस्वरूप सिंह गौर के पौत्र नीरज सिंह के नाम पर कस्बा में गन हाउस है. डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने उनके गन हाउस का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है. यह कार्रवाई लंबित चल रही थी. बता दें कि नीरज सिंह गौर पर अवैध शराब के कारोबार करने का आरोप है. 19 मई 2018 को मड़ौली शराब कांड और कानपुर के सचेंडी क्षेत्र के देशी शराब ठेके से जहरीली शराब की बिक्री हुई थी. इसे पीने से 22 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से ऊपर लोगों का इलाज चला था. यह देश में बहुचर्चित शराब कांड रहा था.


वहीं पर मड़ौली शराब कांड छानबीन में पूर्व विधायक के पौत्र तिंगाई से जिला पंचायत सदस्य नीरज सिंह गौर व उसके भाई विनय सिंह का नाम आया था. इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वर्तमान में दोनों जमानत पर बाहर हैं. पुलिस ने इन्हें शराब माफिया घोषित करने के साथ इनकी हिस्ट्रीशीट खोली थी. जिले के टॉप-टेन सूची में नीरज का नाम दर्ज है. इस बारे में डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की वजह से शस्त्र दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है.

कानपुर देहात: पूर्व विधायक के पौत्र शराब माफिया नीरज सिंह गौर की रूरा स्थित शस्त्र दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट डीएम ने शासन को भेजी है. नीरज सिंह गौर को 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से टिकट मिला था, जिसके बाद ये हार गए थे. नीरज सिंह गौर जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल हैं. अवैध शराब के कारोबार में नाम आने के बाद हिस्ट्रीशीट खोल दी गई थी. बहरहाल, अब इन पर कानपुर देहात जिला प्रशासन व पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.


जनपद कानपुर देहात के रूरा निवासी पूर्व विधायक रामस्वरूप सिंह गौर के पौत्र नीरज सिंह के नाम पर कस्बा में गन हाउस है. डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने उनके गन हाउस का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है. यह कार्रवाई लंबित चल रही थी. बता दें कि नीरज सिंह गौर पर अवैध शराब के कारोबार करने का आरोप है. 19 मई 2018 को मड़ौली शराब कांड और कानपुर के सचेंडी क्षेत्र के देशी शराब ठेके से जहरीली शराब की बिक्री हुई थी. इसे पीने से 22 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से ऊपर लोगों का इलाज चला था. यह देश में बहुचर्चित शराब कांड रहा था.


वहीं पर मड़ौली शराब कांड छानबीन में पूर्व विधायक के पौत्र तिंगाई से जिला पंचायत सदस्य नीरज सिंह गौर व उसके भाई विनय सिंह का नाम आया था. इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वर्तमान में दोनों जमानत पर बाहर हैं. पुलिस ने इन्हें शराब माफिया घोषित करने के साथ इनकी हिस्ट्रीशीट खोली थी. जिले के टॉप-टेन सूची में नीरज का नाम दर्ज है. इस बारे में डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की वजह से शस्त्र दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.