कानपुर: कानपुर देहात के मडौली गांव में बीते दिनों मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के सामने मां-बेटी जलकर मर गईं और वह हाथ पर हाथ बांधे खड़े रहे. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) गठित कर दी है. वहीं, इस मामले में लगातार यह बात भी सामने आ रही थी कि डीएम नेहा जैन ने अपने स्तर से कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.
अब शुक्रवार को डीएम पीड़ित परिजनों से मिलने मडौली गांव पहुंची. इस दौरान हादसे में जान गंवाने वाली प्रमिला के बेटे शिवम दीक्षित ने डीएम से सवाल किया कि घटना वाले दिन वह क्यों नहीं आई थीं? इस पर डीएम ने उन्हें अपने कारणों की जानकारी दी. इस दौरान डीएम ने पीड़ित परिजनों से कहा कि अगर आप चाहें तो इस घटना की सीबीआई जांच करा लें. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. एसडीएम समेत कई अन्य आरोपी चिह्नित हैं और लगातार सभी के खिलाफ अब सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. डीएम के सांत्वना देने पर परिजन संतुष्ट हो गए. डीएम ने परिजनों से कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो फौरन बताएं. एसआईटी के सदस्य हर बिंदु पर गहनता से पड़ताल करेंगे और दोषियों को सामने लाने के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा.
घटना को दिया गया था राजनीतिक रंग: ग्रामीणों का कहना है कि मडौली कांड में एसआईटी की तफ्तीश के बाद भले ही सच सभी के सामने आ जाए. लेकिन उसकी तैयारी कई दिनों पहले से ही हो गई थी. इस पूरे मामले को राजनीतिक रंग दिया गया है. कहीं न कहीं प्रशासनिक अफसर भी यह बात जानते हैं. घटना से पहले पीड़िता प्रमिली जब अपनी समस्याओं को बताने के लिए डीएम के पास पहुंची थीं तो शाम को वहां कुछ अराजकतत्वों ने मौके का फायदा उठाकर प्रशासनिक अफसरों से नोंकझोंक की थी. खुद डीएम नेहा जैन का कहना है कि वहां स्थिति ऐसी थी कि वह सामने नहीं जा सकती थीं. इसलिए एडीएम स्तर के अफसर को सारी बातें सुनने के लिए भेजा था. इस पूरे मामले का वीडियो भी डीएम कार्यालय में है. ऐसे में अभी बहुत सारे साक्ष्य हैं, जिनके आधार पर जल्द से जल्द मडौली कांड में सच सभी को पता लग जाएगा.
कैलाश खेर ने कहा था, डांस के लिए: मडौली कांड के बाद कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन के एक डांस वाला वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर खूब ट्रोल किया गया था. इस पर डीएम नेहा जैन ने कहा कि उस दिन कानपुर देहात महोत्सव था. कोई नहीं जानता था कि अगले दिन ऐसा हादसा हो जाएगा. गायक कैलाश खेर अपने गाने पर डांस करने के लिए तीन बार अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि घटना से वह खुद बहुत अधिक दु:खी हैं और परिजनों के साथ हमेशा खड़ी हैं. उन्होंने कहा घटना वाले दिन वह बीडीसी सदस्य के घर पर रुककर एक-एक पल की जानकारी ली थी. हालांकि वह सामने इसलिए नहीं आ रही थीं, क्योंकि कई लोग घटना का जिम्मेदार उन्हें ही ठहराना चाह रहे थे.
ये भी पढ़ेंः Kanpur Dehat में नहीं होता मडौली कांड, अगर बीजेपी सांसद की शिकायत पर होती कार्रवाई