ETV Bharat / state

कानपुर देहात: जिला चिकित्सालय बना बेघरों का आशियाना, मिल रही होटल जैसी सुविधाएं - कानपुर देहात जिला अस्पताल अकबरपुर

यूपी के कानपुर देहात जिले में बेघर लोगों को बेहतर आशियाना मिल गया है. जहां जिला चिकित्सालय स्थित आश्रय आवास में लोग मामूली दाम खर्च कर शानदार सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं.

कानपुर देहात जिला अस्पताल में आश्रय आवास.
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 8:35 PM IST

कानपुर देहात: जनपद के अकबरपुर जिला अस्पताल में इन दिनों आश्रय आवास लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां के जिला चिकित्सालय स्थित इस आश्रय स्थल में बेहद ही कम दाम पर रुकने और खाने की व्यवस्था दी जा रही है. इस आवास में मरीजों के साथ आने वाले उनके परिजन और राहगीर रुकते हैं. इसके साथ ही स्थानीय लोग भी इस सुविधा का जमकर लाभ उठा रहे हैं.

जिला अस्पताल बना बेघरों का आशियाना.

महज 50 रुपये में मिल रही हैं इतनी सुविधाएं

  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जिला अस्पताल के आश्रय आवास का निर्माण कराया गया है.
  • शिवा ग्रामोद्योग सेवा संस्थान इस आश्रय आवास का संचालन करता है.
  • इस आवास में मूल रूप से शहरी गरीबों और बेघरों को रुकने के इंतजाम किये गए हैं.
  • इसके साथ ही तीमारदार और राहगीर भी यहां सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
  • इस आवास में सोने के लिए बेहतर बेड और चादरों की व्यवस्था की गई है.
  • आश्रय आवास में एक कैंटीन भी है, जहां तीनों वक्त का लजीज खाना मिलता है.
  • यहां एक दिन रुकने के लिए महज 10 रुपये देने पड़ते हैं.
  • आवास में अलमारियों की व्यवस्था की गई है ताकि यहां रुकने वाले लोगों को सामान रखने की सहूलियत मिल सके.
  • परिवार के साथ रुकने के लिए भी विशेष इंतजाम हैं.
  • आवास परिसर में 24 घंटे बिजली सप्लाई रहती है और पंखे, कूलर की व्यवस्था भी की गई है.

राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन के तहत यह आश्रय स्थल बनाया गया है. जरूरतमंदों की मदद के लिए इस आश्रय आवास का निर्माण कराया गया है. यहां आने वाले लोगों से निर्धारित शुल्क ही लिया जाता है.
-अजीत सिंह, संचालक

कानपुर देहात: जनपद के अकबरपुर जिला अस्पताल में इन दिनों आश्रय आवास लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां के जिला चिकित्सालय स्थित इस आश्रय स्थल में बेहद ही कम दाम पर रुकने और खाने की व्यवस्था दी जा रही है. इस आवास में मरीजों के साथ आने वाले उनके परिजन और राहगीर रुकते हैं. इसके साथ ही स्थानीय लोग भी इस सुविधा का जमकर लाभ उठा रहे हैं.

जिला अस्पताल बना बेघरों का आशियाना.

महज 50 रुपये में मिल रही हैं इतनी सुविधाएं

  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जिला अस्पताल के आश्रय आवास का निर्माण कराया गया है.
  • शिवा ग्रामोद्योग सेवा संस्थान इस आश्रय आवास का संचालन करता है.
  • इस आवास में मूल रूप से शहरी गरीबों और बेघरों को रुकने के इंतजाम किये गए हैं.
  • इसके साथ ही तीमारदार और राहगीर भी यहां सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
  • इस आवास में सोने के लिए बेहतर बेड और चादरों की व्यवस्था की गई है.
  • आश्रय आवास में एक कैंटीन भी है, जहां तीनों वक्त का लजीज खाना मिलता है.
  • यहां एक दिन रुकने के लिए महज 10 रुपये देने पड़ते हैं.
  • आवास में अलमारियों की व्यवस्था की गई है ताकि यहां रुकने वाले लोगों को सामान रखने की सहूलियत मिल सके.
  • परिवार के साथ रुकने के लिए भी विशेष इंतजाम हैं.
  • आवास परिसर में 24 घंटे बिजली सप्लाई रहती है और पंखे, कूलर की व्यवस्था भी की गई है.

राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन के तहत यह आश्रय स्थल बनाया गया है. जरूरतमंदों की मदद के लिए इस आश्रय आवास का निर्माण कराया गया है. यहां आने वाले लोगों से निर्धारित शुल्क ही लिया जाता है.
-अजीत सिंह, संचालक

Intro:
नोट- E tv bharat एब से up-cnd-avas-2019-visual+w t+bite-7205968 नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है ।

एंकर-अगर आप सूबे के जनपद कानपुर देहात से हो कर गुजर रहे है तो एक अच्छे खाने का लुप्त जरूर उठाये कानपुर देहात के जिला अस्पताल में अब चालू हो चुका है आश्रय आवास जहा पर एक और सूबे की सरकार मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दे रही है तो कानपुर देहात में तीमारदारों व गरीब ग्रमीण क्षेत्र के लोगो को भी मिल रही है अच्छी वेवस्था 40 रुपये में भरपेट फूल खाने की थाली तो वही एक अच्छे होटल की तरह है रुकने की महेज 10 रुपये में वेवस्था.....तो आये देखे हमारी स्पेशल रिपोर्ट में की क्या है आश्रय आवास सिर्फ etv भारत पर....


Body:वी0ओ0-कानपुर देहात के जिला अस्पताल की तस्बीरे अच्छी है क्योंकि अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो के पेट मे जा रहा है महेज 40 रुपए में भरपेट खाना जिसके चलते दूर दराज के मरीज के तीमारदार भी अब भटकते नही बल्कि लेते है 10 रुपये आश्रय आवास में आश्रय जहा रात में पूरे परिवार के साथ रुकने के लिए अच्छे बेड व 24 घण्टे लाइट की शुभधा व कूलर पंखे के साथ फूल अच्छी कंडीशन के साथ लेश है ये आश्रय आवास........


Conclusion:वी0ओ0-तो वही पर यहाँ की वेवस्थाओ की जानकारी ली etv भारत की टीम ने तो यहा के संचालक ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन के तहत शहरी बेहगरोहितो के लिए आश्रय ग्रह बनाया गया जिसमें औरतो व ग्रामीणों तीमारदारों को अच्छी शुभधा मिल सके और परिवार के लिए भी रुकने की अलग इंतजामात किये गए है कम रेट में अच्छा खाना व रुकने की वेवस्था है...

वाईट- अजित सिंह ( संचालक )


Date- 11-7-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

mob-9616567545
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.