कानपुर देहातः कानपुर मंडलायुक्त डॉ. राज शेखर ने गुरुवार को कानपुर देहात का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सभी विभागों में चल रही केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से सरकारी योजनाओं को सुचारू तरीके से चलाने और पूर्ण करने के निर्देश दिए. मंडलायुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि सरकारी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को लगाई फटकार
गुरुवार दोपहर जनपद कानपुर देहात में मंडलायुक्त माती मुख्यालय पहुंचे. इसके बाद उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और सभी विभागों में चल रही केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा की. मंडलायुक्त ने कहा कि किसी तरह से कोई भी अधिकारी हीलाहवाली न करे, अन्यथा बख्सा नहीं जाएगा. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को पत्र और किसानों को किसानी सम्बंधी उपकरण भी दिए. मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फटकार भी लगाई.
सीएनजी बस सेवा जल्द चालू होगी
इसी बीच मंडलायुक्त डॉ. राज शेखर ने ईटीवी भारत की टीम के साथ बातचीत की. मंडलायुक्त ने कहा कि एक दिवसीय जिले का भ्रमण कर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं पर ग्राउंड रियल्टी चेक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिन विभागों में विकास की प्रगति बहुत कम है, उन विषयों में अधिकारियों से चर्चा भी की जा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने मंडलायुक्त से सवाल किया कि उत्तर प्रदेश का पहला जनपद कानपुर देहात है, जहां पर बस अड्डे बहुत बदहाल पड़े हुए हैं और सीएनजी बस सेवा भी बंद है. इस पर मंडलायुक्त ने कहा कि इस विषय में परिवहन विभाग से बात करेंगे और बहुत जल्द निष्कर्ष निकलवाएंगे. उन्होंने कहा कि अगले महीने तक सीएनजी बस सेवा भी जनपद में चालू हो जाएगी.