कानपुर देहात: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर घमासान तेजी से जारी है. सभी राजनीतिक दलों ने निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं. पार्टी के पक्ष में समर्थन जुटाने की कवायद तेज कर दी है. वहीं, निकाय चुनाव में जीत को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी अपनी ताकत का एहसास कराने का काम तेज कर दिया है. इसके लिए सपा जीत का मैदान तैयार करने का काम करती नजर आ रही है.
जनपद कानपुर देहात में नगर पंचायत चुनाव की सबसे हॉट सीट अकबरपुर नगर पंचायत में दो नेताओं ने अपनी प्रतिष्ठा दाव पर लगाई है. ये दोनों नेता सपा से पूर्व MLC दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव, तो बीजेपी से मौजूदा MLC अविनाश सिंह चौहान हैं. दोनों नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जिले में ही डेरा डाल लिया है. इसीलिए अकबरपुर नगर पंचायत का चुनाव कल्लू यादव वर्सेज अविनाश सिंह चौहान कहा जा रहा है. वहीं, सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने कुर्बानी दी है. हर पंचवर्षीय चुनाव लड़ने वाले सामान्य से लेकर OBC प्रत्याशियों ने इस बार पर्चा नहीं भरा है.
अकबरपुर नगर पंचायत में एक तरफ बीजेपी के 37 साल पुराने बागी नेता जितेंद्र सिंह गुड्डन, तो दूसरी तरह ज्योतिषना कटियार हैं. दोनों में से किसके सिर पर नगर पंचायत सदर का ताज सजेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा. तो वही दूसरी तरफ सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए अखिलेश यादव के बेहद करीबी पूर्व एमएलसी दिलीप सिंह उर्फ कल्लू ने अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगाई है. वहीं, बीजेपी से मौजूदा MLC अविनाश सिंह चौहान भी पीछे नहीं हट रहे हैं.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में कई क्षेत्रों में डेढ़ करोड़ रोजगार देने की तैयारी, सरकार ने बनाई ये योजना