ETV Bharat / state

कानपुर देहात में जागते रहो मुहिम, गांव की गलियों में पुलिस अफसर दे रहे पहरा - jagte Raho initiative in kanpur Dehat

अधिकतर घरेलू हिंसा और अपराध रात में होते हैं. इन पर अंकुश लगाने के लिए कानपुर देहात के एसपी बी.बी.जीटीएस मूर्ति ने जागते रहो मुहिम शुरू की है. इसके तहत पुलिस अफसरों की गश्त सुनिश्चित की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 9:48 PM IST

कानपुर देहात में जागते रहो मुहिम.

कानपुर देहात : यूपी के जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बी.बी.जीटीएस मूर्ति इन दिनों काफी चर्चे में है. एसपी मूर्ति ने कानपुर देहात में एक अनोखी पहल की है. वह रात में पुलिस गश्त को एक्टिव करने और वारदात को रोकने के लिए जागते रहो अभियान चला रहे हैं. उनकी इस पहल का असर कितना होगा, यह तो कुछ दिनों बाद ही आंका जा सकेगा. फिलहाल गांव के लोग उनकी इस पहल की तारीफ कर रहे हैं.

jagte Raho initiative in kanpur Dehat
जागते रहो अभियान के तहत पुलिसकर्मियों का गश्त सुनिश्चित किया गया है.

एसपी शनिवार रात लालपुर पहुंचे और चौकीदार, ग्रामीण समेत पुलिस से बातचीत की और अलर्ट रहने की हिदायत दी. जागते रहो मुहिम की शुरुआत करने वाले एसपी बी.बी.जीटीएस मूर्ति इन दिनों हर दिन इलाके में जाकर लोगों को सावधान रहने की नसीहत दे रहे हैं. etv भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि इस पहल को प्रभावी बनाने के लिए जिले के अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को कड़े दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. इस पहल का मुख्य उद्देश्य रात में गश्त को प्रभावी बनाना है. एसपी ने बताया कि जागते रहो मुहिम के तहत पुलिस अफसर नियमित रूप से जिले में भ्रमण करेंगे.

लालपुर निनासी आदित्य कुमार का कहना है कि जागते रहो मुहिम से रात में होने वाले अपराध पर अंकुश लगेगा. लालपुर निवासी अजयपाल सिंह ने भी इस अभियान पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसी मुहिम नहीं चलाई गई. पुलिस को अपराध पर नियंत्रण के लिए गश्त बढ़ाने और संवाद कायम करने की व्यवस्था करनी चाहिए.

jagte Raho initiative in kanpur Dehat
लालपुर में ग्रामीणों के साथ संवाद करते एसपी बीबी जीटीएस मूर्ति.

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात्रिकालीन गश्त के दौरान मुख्य आरक्षी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. सभी बीट आरक्षी को अपनी-अपनी बीट में नियमित रूप से गश्त करना होगा. इसके साथ ही सारे चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी सर्किल में भ्रमण करेंगे. उन्होंने बताया कि जागते रहो अभियान से पुलिस जनता के बीच जाकर संवाद बनाने की कोशिश की जाएगी. एसपी कानपुर देहात ने अफसरों को हिदायत की है कि वह रेग्युलर जागते रहो पहल की समीक्षा करेंगे. इस पहल में रुचि नहीं लेने वाले और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : कानपुर देहात में 44 साल पहले हुए सामूहिक हत्याकांड में 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला

कानपुर देहात में जागते रहो मुहिम.

कानपुर देहात : यूपी के जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बी.बी.जीटीएस मूर्ति इन दिनों काफी चर्चे में है. एसपी मूर्ति ने कानपुर देहात में एक अनोखी पहल की है. वह रात में पुलिस गश्त को एक्टिव करने और वारदात को रोकने के लिए जागते रहो अभियान चला रहे हैं. उनकी इस पहल का असर कितना होगा, यह तो कुछ दिनों बाद ही आंका जा सकेगा. फिलहाल गांव के लोग उनकी इस पहल की तारीफ कर रहे हैं.

jagte Raho initiative in kanpur Dehat
जागते रहो अभियान के तहत पुलिसकर्मियों का गश्त सुनिश्चित किया गया है.

एसपी शनिवार रात लालपुर पहुंचे और चौकीदार, ग्रामीण समेत पुलिस से बातचीत की और अलर्ट रहने की हिदायत दी. जागते रहो मुहिम की शुरुआत करने वाले एसपी बी.बी.जीटीएस मूर्ति इन दिनों हर दिन इलाके में जाकर लोगों को सावधान रहने की नसीहत दे रहे हैं. etv भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि इस पहल को प्रभावी बनाने के लिए जिले के अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को कड़े दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. इस पहल का मुख्य उद्देश्य रात में गश्त को प्रभावी बनाना है. एसपी ने बताया कि जागते रहो मुहिम के तहत पुलिस अफसर नियमित रूप से जिले में भ्रमण करेंगे.

लालपुर निनासी आदित्य कुमार का कहना है कि जागते रहो मुहिम से रात में होने वाले अपराध पर अंकुश लगेगा. लालपुर निवासी अजयपाल सिंह ने भी इस अभियान पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसी मुहिम नहीं चलाई गई. पुलिस को अपराध पर नियंत्रण के लिए गश्त बढ़ाने और संवाद कायम करने की व्यवस्था करनी चाहिए.

jagte Raho initiative in kanpur Dehat
लालपुर में ग्रामीणों के साथ संवाद करते एसपी बीबी जीटीएस मूर्ति.

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात्रिकालीन गश्त के दौरान मुख्य आरक्षी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. सभी बीट आरक्षी को अपनी-अपनी बीट में नियमित रूप से गश्त करना होगा. इसके साथ ही सारे चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी सर्किल में भ्रमण करेंगे. उन्होंने बताया कि जागते रहो अभियान से पुलिस जनता के बीच जाकर संवाद बनाने की कोशिश की जाएगी. एसपी कानपुर देहात ने अफसरों को हिदायत की है कि वह रेग्युलर जागते रहो पहल की समीक्षा करेंगे. इस पहल में रुचि नहीं लेने वाले और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें : कानपुर देहात में 44 साल पहले हुए सामूहिक हत्याकांड में 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला

Last Updated : Mar 27, 2023, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.