ETV Bharat / state

कानपुर देहात: दबंगों ने दिनदहाड़े गरीब के आशियाने को किया आग के हवाले - house burned by dabangs in kanpur dehat

यूपी के कानपुर देहात में एक बार फिर से दबंगों का कहर देखने को मिला. बेखौफ दबंगों ने एक गरीब परिवार के आशियाने को आग के हवाले कर दिया.

गरीब की झोपड़ी को किया आग के हवाले.
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 7:59 AM IST

कानपुर देहात: जिले में एक बार फिर से दबंगों का कहर देखने को मिला है. दबंगों ने दिनदहाड़े एक गरीब परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी और फरार हो गए. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर है.

गरीब की झोपड़ी को किया आग के हवाले.

न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहा परिवार
अकबरपुर थाना क्षेत्र NH-2 के पास मजदूरी करने वाला एक गरीब परिवार अपनी एक झोपड़ी बनाकर उसमें निवास करता था. कुछ दबंगों ने गरीब परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी. गरीब परिवार थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई भी जिम्मेदार अफसर घटनास्थल पर नहीं आया.

छिन गया आशियाना
पीड़ित परिवार की मानें तो इनके पास खुद के रहने के लिए आशियाना नहीं था, जिसके चलते परिवार ग्राम समाज की जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहते थे. गरीब परिवार को जिलाधिकारी के आदेश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने की बात कही गई थी, जो अभी तक नहीं मिल सकी है.

इस मामले में अभियोग पंजिकृत कर लिया गया है. जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उन्हें सजा दी जाएगी.
अनूप कुमार, एएसपी

कानपुर देहात: जिले में एक बार फिर से दबंगों का कहर देखने को मिला है. दबंगों ने दिनदहाड़े एक गरीब परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी और फरार हो गए. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर है.

गरीब की झोपड़ी को किया आग के हवाले.

न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहा परिवार
अकबरपुर थाना क्षेत्र NH-2 के पास मजदूरी करने वाला एक गरीब परिवार अपनी एक झोपड़ी बनाकर उसमें निवास करता था. कुछ दबंगों ने गरीब परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी. गरीब परिवार थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई भी जिम्मेदार अफसर घटनास्थल पर नहीं आया.

छिन गया आशियाना
पीड़ित परिवार की मानें तो इनके पास खुद के रहने के लिए आशियाना नहीं था, जिसके चलते परिवार ग्राम समाज की जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहते थे. गरीब परिवार को जिलाधिकारी के आदेश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने की बात कही गई थी, जो अभी तक नहीं मिल सकी है.

इस मामले में अभियोग पंजिकृत कर लिया गया है. जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उन्हें सजा दी जाएगी.
अनूप कुमार, एएसपी

Intro:एंकर_उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में एक बार फिर से दबंगों का कहर देखने को मिला दबंगों का कहर.. ऐसा कि दबंगों ने एक गरीब परिवार का आशियाना दिनदहाड़े आग के हवाले कर दिया..और यह पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर है..ना तो अभी तक जिले के अधिकारियों ने सुध ली और ना ही पुलिस ने दबंगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई की....


Body:वी0ओ0_यह तस्बीर है अकबरपुर थाना क्षेत्र के nh2 के पास की जहां पर एक गरीब परिवार झोपड़पट्टी के नीचे रहने के लिए मजबूर था..जिसके चलते आज कुछ दबंगों ने गरीब परिवार की झोपड़पट्टी में दिनदहाड़े आग लगा दी.. और यह परिवार थाने चौकी के चक्कर काटता रहा हालाकी.. इनकी सुनने वाला या इनकी सुध लेने वाला कोई भी जिम्मेदार अफसर नहीं आया..और यह न्याय की आस में थाने और चौकी के चक्कर करते रहे.. पीड़ित परिवार की माने तो इनके पास खुद का रहने के लिए आशियाना नहीं था...जिसके चलते ग्राम समाज की जमीन पर झोपड़पट्टी बनाकर रह रहे थे..जिसकी जांच कानपुर देहात के जिला अधिकारी के आदेश पर हुआ था..और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने की बात कही गई थी..तो वहीं पर सूबे की मुखिया योगी आदित्यनाथ का आदेश है..कि यदि किसी के पास खुद का आवास रहने के लिए नहीं है तो पहले प्रशासन उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मोहिया कराएं उसके बाद उसका जमीन से कब्जा हटाया जाए...लेकिन इस बार कानपुर देहात में प्रशासन ने नहीं बल्कि दबंगों ने इस गरीब के आशियाने को उजाड़ दिया...और यह आज की रात खुले आसमान के नीचे रात गुजारने के लिए मजबूर है...

वाइट_मोहम्मद हनीफ (पीड़ित)




Conclusion:वी0ओ0_तो वहीं पर कानपुर देहात के पुलिस के अधिकारियों से जब ईटीवी भारत की टीम ने इस पूरे मामले पर जवाब मांगा तो उनका साफ तौर से कहना था.. रंजिश की वजह को पता करके कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी...

वाईट_अनूप कुमार (asp कानपुर देहात)

Date- 7_11_2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.