कानपुर देहात: जिले में एक बार फिर से दबंगों का कहर देखने को मिला है. दबंगों ने दिनदहाड़े एक गरीब परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी और फरार हो गए. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर है.
न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहा परिवार
अकबरपुर थाना क्षेत्र NH-2 के पास मजदूरी करने वाला एक गरीब परिवार अपनी एक झोपड़ी बनाकर उसमें निवास करता था. कुछ दबंगों ने गरीब परिवार की झोपड़ी में आग लगा दी. गरीब परिवार थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई भी जिम्मेदार अफसर घटनास्थल पर नहीं आया.
छिन गया आशियाना
पीड़ित परिवार की मानें तो इनके पास खुद के रहने के लिए आशियाना नहीं था, जिसके चलते परिवार ग्राम समाज की जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहते थे. गरीब परिवार को जिलाधिकारी के आदेश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने की बात कही गई थी, जो अभी तक नहीं मिल सकी है.
इस मामले में अभियोग पंजिकृत कर लिया गया है. जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उन्हें सजा दी जाएगी.
अनूप कुमार, एएसपी