कानपुर देहात: जिले में बीते दिनों कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने बिकरु थाना के चौबेपुर गांव में आठ पुलिस कर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बिकरु कांड में आरोपित की गई नाबालिग खुशी के मामले में सुनवाई की अगली तारीख 13 अक्टूबर को दी गई है. छह अक्टूबर को सुनवाई के दौरान खुशी को बाराबंकी से कानपुर देहात की माती किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया था. पुलिस खुशी पर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है, जिसकी सुनवाई अब आने वाली 13 अक्टूबर को होगी.
आरोपी विकास दुबे के करीबी रहे अमर दुबे की पत्नी खुशी को किशोर न्याय बोर्ड ने नाबालिग घोषित किया था. इसके बाद उसके मामले की सुनवाई किशोर न्याय बोर्ड में चल रही है. हालांकि पुलिस ने खुशी पर हत्या, लूट, विस्फोटक अधिनियम समेत वह सभी धाराएं लगाई हैं, जो विकास के कुख्यात साथियों पर लगाई गई हैं.