ETV Bharat / state

शोहदों के आतंक से तंग आकर दलित छात्रा ने की आत्महत्या - दलित छात्रा ने की खुदकुशी

सरकार भले ही बेटी बचाओ अभियान चलाकर लड़कियों की सुरक्षा के लाख दावे करे, लेकिन हकीकत इसके उलट ही है. मामला कानपुर देहात का है. जहां एक दलित छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर आत्महत्या कर ली.

शोहदों से आतंक से तंग आकर दलित छात्रा ने मौत को लगाया गले.
author img

By

Published : May 21, 2019, 8:51 PM IST

Updated : May 22, 2019, 7:50 AM IST

कानपुर देहात : शोहदों से तंग आकर एक दलित छात्रा ने आत्महत्या कर ली. वहीं इस घटना के बाद प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि छात्रा का परिवार काफी महीनों से शोहदों के आतंक को लेकर थाने के चक्कर काट रहा था, लेकिन किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई.

  • मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र का है. यहां पिछले कई महीने से शोहदे एक दलित छात्रा परेशान कर रहे थे.
  • जिसकी शिकायत छात्रा ने परिजनों से भी, लेकिन शोहदों की दबंगई के आगे परिजन बेबस थे. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को की.
  • जिसके बाद शोहदों ने परिजनों को और ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया. वह छात्रा को घर जाकर परेशान करने लगे.
  • कई बार तो शोहदों ने घर में घुसकर लड़की को अगवा करने का भी प्रयास किया.
  • शोहदों के बढ़ते आतंक से तंग आकर आखिरकार छात्रा ने फांसी लगा ली.
  • वहीं अब भी पीड़ित परिवार बेटी के लिए न्याय की आस लगा रहा है.

कानपुर देहात : शोहदों से तंग आकर एक दलित छात्रा ने आत्महत्या कर ली. वहीं इस घटना के बाद प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि छात्रा का परिवार काफी महीनों से शोहदों के आतंक को लेकर थाने के चक्कर काट रहा था, लेकिन किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई.

  • मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र का है. यहां पिछले कई महीने से शोहदे एक दलित छात्रा परेशान कर रहे थे.
  • जिसकी शिकायत छात्रा ने परिजनों से भी, लेकिन शोहदों की दबंगई के आगे परिजन बेबस थे. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को की.
  • जिसके बाद शोहदों ने परिजनों को और ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया. वह छात्रा को घर जाकर परेशान करने लगे.
  • कई बार तो शोहदों ने घर में घुसकर लड़की को अगवा करने का भी प्रयास किया.
  • शोहदों के बढ़ते आतंक से तंग आकर आखिरकार छात्रा ने फांसी लगा ली.
  • वहीं अब भी पीड़ित परिवार बेटी के लिए न्याय की आस लगा रहा है.
Intro:नोट- plzzzzz सर इस खबर को प्रथमिकता से देख ली जाए व इस पीड़ित परिवार की खबर अभी तक किसी भी संस्थान में नही चली है.....

Date- 21-5-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से CNP SHOHDA नाम की 2 फाइले भेजी जा चुकी है ।

एंकर- उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यगुजारी के चलते शोहदों से छूद होकर 12 वी छात्रा ने फाँसी लगाकर दी जान कानपुर देहात में शोहदों का आतंक इस कदर एक माशूम दलित छात्रा पर कहर बनकर बरसा की माशूम को मौत से गले लगाना पड़ा खुलेआम सरेराह करते थे शोहदे छात्रा के साथ छीटा कसी कई महीने से पीड़ित परिवार काट रहा था थाने के चक्कर उल्टा शोहदों पर कार्यवाही करने के वजहे पीड़ित परिवार को ही देती रही अकबरपुर थाने की पुलिस हिदायत.....


Body:वी0ओ0- ताजा मामला जनपद कानपुर देहात के थाना अकबरपुर क्षेत्र कस्बा अकबरपुर का है जहाँ पर पिछले कई महीने से शोहदे दलित छात्रा को खुलेआम छीटा कसी किया करते थे व परिजनों की माने तो दबंग शोहदों का आतंक इतना बढ़ गया था कि पीड़ित को घर पर जाकर छेड़खानी करना शुरू कर दिया ये तस्वीर है कानपुर देहात की ये नजारा है अकबरपुर का रोता बिलखता ये परिवार बीटी के गम में गमजदा पीड़ित पिता जिसके पास अब महेज आशु ही बचे है और मीडिया के सामने आबिति बताता वेवस बाप पुलिस ने नही कोई कार्यवाही बेटी ने दे दी जान इस वर्ष पास की थी बेटी ने 11 वी की परीक्षा .....

वाईट - पीड़ित पिता


Conclusion:वी0ओ0- वही जब इस पूरे मामले में जब कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक से बात करनी चाही तो उनका साफ तौर से कहना था कि इस पूरे मामले में ASP वाईट देगे और पुलिस के अधिकारी एक दूसरे पर जबाब देने को कहते रहे लेकिन किसी ने भी माशूम की मौत पर और थाना अकबरपुर पुलिस की कार्यगुजारी पर जबाब देना भी मुनाशिफ नही समझा अब अहम सवाल ये उठता है कि आखिरकार पीड़ित परिवार की पुलिस समय रहते फरियाद सुन लिए होता तो आज माशूम छात्रा जिंदा होती ।

फोनो- 9454400286 ( पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात राधेश्याम)
Last Updated : May 22, 2019, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.