कानपुर देहात : शोहदों से तंग आकर एक दलित छात्रा ने आत्महत्या कर ली. वहीं इस घटना के बाद प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि छात्रा का परिवार काफी महीनों से शोहदों के आतंक को लेकर थाने के चक्कर काट रहा था, लेकिन किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई.
- मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र का है. यहां पिछले कई महीने से शोहदे एक दलित छात्रा परेशान कर रहे थे.
- जिसकी शिकायत छात्रा ने परिजनों से भी, लेकिन शोहदों की दबंगई के आगे परिजन बेबस थे. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को की.
- जिसके बाद शोहदों ने परिजनों को और ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया. वह छात्रा को घर जाकर परेशान करने लगे.
- कई बार तो शोहदों ने घर में घुसकर लड़की को अगवा करने का भी प्रयास किया.
- शोहदों के बढ़ते आतंक से तंग आकर आखिरकार छात्रा ने फांसी लगा ली.
- वहीं अब भी पीड़ित परिवार बेटी के लिए न्याय की आस लगा रहा है.