कानपुर देहात: जिले में अन्ना गायों से परेशान होकर अन्नदाता सैकड़ों की तादात में पशुओं को लेकर गौशाला पहुंच गए. इसके बावजूद अन्ना गायों को गोशाला में नहीं रखा गया. इस दौरान खूब हाईवोल्टेज ड्रामा चला.
जानें पूरा मामला
मामला जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील अंतर्गत नवीपुर स्थित कान्हा गौशाला है, जहां पर मुख्यमंत्री के कड़े निर्देशों के बाद गौशाला तो बना दी गई है, लेकिन उन गौशालाओं में गायों के लिए जगह ही नहीं है. जब अन्ना गायों से परेशान होकर किसान अपनी फसल बचाने के लिए पशुओं को लेकर गोशाला तो पहुंचे लेकिन वहां पर गायों को लेने से सख्त मना कर दिया गया. उसके बाद जब वहां पर नोंकझोंक चालू हुई तो गोशाला में मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. उसके बाद वहां पर किसानों और अधिकारियों के बीच घंटो नोंकझोंक चलती रही.
वहां पर जिले के एडीएम पंकज वर्मा और अकबरपुर एसडीएम राजीव राज मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाना शुरू कर दिया, लेकिन जब किसान नहीं माने तो छह किसानों को पुलिस कोतवाली ले गई. इन सबके बीच में गोशाला के अंदर एक भी गाय को नहीं लिया गया और सभी को लौटा दिया गया.