कानपुर देहात: इंडस्ट्रियल एरिया जैनपुर में सोमवार को बिना फायर एनओसी के एक पशु आहार बनाने वाली फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
थाना गजनेर अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया जेनपुर रेम्बो इंडस्ट्री है. यहा पर फैक्ट्री में पशु आहार बनाया जाता है. कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे कि तभी अचानक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री के अंदर लगी आग को देखकर कर्मचारी बाहर की ओर भागे. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गईं. लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों का पशु आहार जलकर खाक हो गया था.
यह भी पढ़ें: बहुमंजिला इमारत के तीसरे माले पर लगी भीषण आग
फायर अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. किसी भी प्रकार की कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है. आग की वजह से कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी आकलन नहीं हुआ है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह सामने आ रही है. इसकी जांच की जा रही है. फैक्ट्री अग्निशमन मानकों के विपरीत चलाई जा रही थी. नियमों को दरकिनार करते हुए फैक्ट्री चलाने को लेकर फैक्ट्री प्रबंधक के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप