ETV Bharat / state

बिटिया की गोदभराई का न्यौता न देने पर छोटे भाई के परिवार को लाठी-डंडों से पीटा - गोदभराई कार्यक्रम कानपुर देहात

कानपुर देहात (Kanpur dehat) में गोदभराई के कार्यक्रम में छोटे भाई ने बड़े भाई को निमंत्रण नहीं दिया. इससे नाराज बड़े भाई ने अपने दोस्तों और बेटों के साथ मिलकर छोटे भाई के परिवार की पिटाई कर दी. एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

गोदभराई में बड़े भाई को निमंत्रण ने देने पर छोटे भाई के परिवार की लाठी डंडों और लात घूंसों से पिटाई
गोदभराई में बड़े भाई को निमंत्रण ने देने पर छोटे भाई के परिवार की लाठी डंडों और लात घूंसों से पिटाई
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 7:40 PM IST

कानपुर देहातः जनपद के थाना गजनेर (Thana Gajner) क्षेत्र में बिटिया की गोदभराई कार्यक्रम में न बुलाए जाने से नाराज बड़े भाई ने छोटे भाई के घर में घुसकर जमकर मारपीट की. इस मारपीट में 15 लोग घायल हो गए हैं. इसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक ने मामला दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

बता दें कि गजनेर क्षेत्र में ग्राम शेरपुर तरौंदा निवासी रचना ने बताया कि उसके घर में शुक्रवार को बिटिया की गोदभराई का कार्यक्रम था. इस घरेलू कार्यक्रम में पड़ोस में रहने वाले उनके बड़े जेठ चन्द्रपाल को आमंत्रित नहीं किया गया था. इससे नाराज चन्द्रपाल ने शराब के नशे में धुत होकर रामबाबू और श्यामबाबू व अपने दोनों पुत्र शोभित और वीरेन्द्र के साथ अन्य लोगों के साथ मिलकर घर पर हमला बोल दिया.

उसे व उसके पति राकेश के साथ साथ घर में मौजूद अन्य सभी रिश्तेदारों को लाठी डंडों और लात घूंसों से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद शोर मचाने पर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए.

आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने गुहार लगाए जाने के काफी देर बाद तक कार्रवाई नहीं की. इसके बाद मजबूर होकर उन्होंने एक चिट्ठी बनाकर डॉक्टरी के लिए लोगों को अस्पताल भेज दिया. इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत एसपी दफ्तर में की. पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामला दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.


यह भी पढ़ें- शामली में चोरी की बाइक समेत वांछित चोर गिरफ्तार

कानपुर देहातः जनपद के थाना गजनेर (Thana Gajner) क्षेत्र में बिटिया की गोदभराई कार्यक्रम में न बुलाए जाने से नाराज बड़े भाई ने छोटे भाई के घर में घुसकर जमकर मारपीट की. इस मारपीट में 15 लोग घायल हो गए हैं. इसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक ने मामला दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

बता दें कि गजनेर क्षेत्र में ग्राम शेरपुर तरौंदा निवासी रचना ने बताया कि उसके घर में शुक्रवार को बिटिया की गोदभराई का कार्यक्रम था. इस घरेलू कार्यक्रम में पड़ोस में रहने वाले उनके बड़े जेठ चन्द्रपाल को आमंत्रित नहीं किया गया था. इससे नाराज चन्द्रपाल ने शराब के नशे में धुत होकर रामबाबू और श्यामबाबू व अपने दोनों पुत्र शोभित और वीरेन्द्र के साथ अन्य लोगों के साथ मिलकर घर पर हमला बोल दिया.

उसे व उसके पति राकेश के साथ साथ घर में मौजूद अन्य सभी रिश्तेदारों को लाठी डंडों और लात घूंसों से बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद शोर मचाने पर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए.

आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने गुहार लगाए जाने के काफी देर बाद तक कार्रवाई नहीं की. इसके बाद मजबूर होकर उन्होंने एक चिट्ठी बनाकर डॉक्टरी के लिए लोगों को अस्पताल भेज दिया. इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत एसपी दफ्तर में की. पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामला दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.


यह भी पढ़ें- शामली में चोरी की बाइक समेत वांछित चोर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.