कानपुर देहात: जिले में एक पिता ने बच्चों के विवाद में अपनी बच्ची की पिटाई करने के बाद उसको तपती धूप में खंभे से बांध दिया और उसकी सुध भी नहीं ली. वह बच्ची दो घंटे तक कड़ी धूप में तड़पती रही और कहती रही पापा मुझे खोल दो, लेकिन बेरहम पिता को दया नहीं आयी. जब लोगों ने बच्ची के पिता की करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तो जिले की पुलिस हरकत में आई. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के पिता को हिरासत में ले लिया और बच्ची को बंधन से मुक्त कराया.
जानें पूरा मामला
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र है. जहां पर घर के बाहर कुछ बच्चे एक साथ खेल रहे थे. इस दौरान बच्चों में झगड़ा हो गया. बच्चों ने 6 साल की मासूम की शिकायत उसके पिता सतीश से की. इस पर पिता ने पहले अपनी बच्ची की पिटाई कर दी, फिर उसको तपती धूप में सोलर चार्जिंग के लिए लगे खंभे में जकड़ कर बांध दिया. इस दौरान घर की महिलाओं ने काफी विरोध किया था, लेकिन सतीश ने लगभग 2 घंटे तक अपनी बच्ची को तपती धूप में बांधे रखा. रोती हुई मासूम को देखकर गांव वालों का दिल पसीज गया. उन्होंने सतीश से कई बार बेटी को माफ करने की बात कही. जब सतीश नहीं माना तो गांव के लोगों ने इस पूरे कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. ये वीडियो जनपद की पुलिस के पास भी पहुंच गया. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने भाऊपुर चौकी प्रभारी को मौके पर भेजते हुए आरोपी सतीश को हिरासत में ले लिया.
पुलिस पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.