कानपुर देहातः सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से पांच राज्यों को पराली जलाने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. जनपद के अधिकारी किसानों की पराली की खरीद करेंगे, लेकिन इसका कानपुर देहात में कुछ उल्टा ही देखने को मिल रहा है. किसान खुलेआम अपने खेतों में पराली जलाते नजर आ रहे हैं. वहीं तेज हवा चलने पर एक बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है.
कानपुर देहात: किसानों ने जलाई पराली, कोर्ट के आदेशों का उड़ाया मजाक - कानपुर देहात समाचार
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में देर रात किसानों के पराली जलाने का मामला सामने आया है. कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी किसान अपने खेतों में पराली जला रहे हैं.
किसानों ने जलाई पराली.
कानपुर देहातः सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से पांच राज्यों को पराली जलाने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. जनपद के अधिकारी किसानों की पराली की खरीद करेंगे, लेकिन इसका कानपुर देहात में कुछ उल्टा ही देखने को मिल रहा है. किसान खुलेआम अपने खेतों में पराली जलाते नजर आ रहे हैं. वहीं तेज हवा चलने पर एक बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है.
किसानों ने जलाई पराली.
किसानों ने जलाई पराली.
Intro:एंकर_सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से पांच राज्यों को पयारी जलाने को लेकर सख्त हिदायत दी गई है..खेतों में पयारी नहीं जलाई जाएगी.. और जनपद के अधिकारी किसानों की पयारी की खरीद करेंगे.. लेकिन इसका असर कानपुर देहात में कुछ उल्टा ही देखने को मिल रहा है..किसान खुलेआम अपने खेतों में पयारी जलाते नजर आ रहे हैं.. जिससे कि देखा जाए तेज हवा चलने पर एक बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं..और अधिकारीओ ने किसानों को जागरूक करने के लिए कुछ भी नहीं किया..जिससे कि किसान अपने खेतों में पयारी ना जलाएं..और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के हिसाब से पांच राज्य को सख्त हिदायत दी गई है..की पयारी जलाने को लेकर जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है।
Body:वी0ओ0_तो वहीं पर ये तस्वीर है..कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र nh2 की जहां पर किसान खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं..और अपने खेतों में दूर-दूर तक आग लगाकर पयारी जला रहे हैं.. ना तो इनको रोकने वाला रात में कोई अधिकारी है.. और ना ही इनको सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को समझाने वाला.. और यह अपने मन मुताबिक अपने खेतों में पयारी जलाने का काम कर रहे हैं..जिसकी तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गई.
Conclusion:वी0ओ0_हालांकि अहम सवाल यह उठता है..कि अगर ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को जिले के अधिकारी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बारे में समझाते तो यह किसान अपने खेतों में पयारी जलाते ना नजर आते..और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जिया ना उड़ती जितने दोषी यह ग्रामीण क्षेत्र के किसान हैं उतने ही अधिकारी भी माने जा सकते हैं।
Date- 15_11_2019
Center - Kanpur dehat
Reporter - Himanshu sharma
mob_9616567545
Body:वी0ओ0_तो वहीं पर ये तस्वीर है..कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र nh2 की जहां पर किसान खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं..और अपने खेतों में दूर-दूर तक आग लगाकर पयारी जला रहे हैं.. ना तो इनको रोकने वाला रात में कोई अधिकारी है.. और ना ही इनको सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को समझाने वाला.. और यह अपने मन मुताबिक अपने खेतों में पयारी जलाने का काम कर रहे हैं..जिसकी तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गई.
Conclusion:वी0ओ0_हालांकि अहम सवाल यह उठता है..कि अगर ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को जिले के अधिकारी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बारे में समझाते तो यह किसान अपने खेतों में पयारी जलाते ना नजर आते..और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जिया ना उड़ती जितने दोषी यह ग्रामीण क्षेत्र के किसान हैं उतने ही अधिकारी भी माने जा सकते हैं।
Date- 15_11_2019
Center - Kanpur dehat
Reporter - Himanshu sharma
mob_9616567545