कानपुर देहात: केंद्र सरकार के आदेशानुसार देश में लोगों की आर्थिक स्थिति की जमीनी हकीकत जानने के लिए आर्थिक जनगणना कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. सभी प्रदेशों के जनपदों में ये कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसी के चलते यूपी के जनपद कानपुर देहात में भी आज से आर्थिक जनगणना कार्यक्रम शुरू हो गया है. मुख्य विकाश अधिकारी ने आर्थिक जनगणना टीम को आज रवाना किया है.
इसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने किया. जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह ने आर्थिक जनगणना टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये टीम लोगों के बीच जाकर लोगों की आर्थिक स्थिति को पता करके जनगणना करेगी, जिसकी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जाएगी.
पढ़ें: प्रयागराज: पौष पूर्णिमा को लेकर मेला प्रशासन तैयार, 32 लाख से ज्यादा श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी
वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार के आदेशानुसार सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन जनगणना की जाएगी. ये जनगणना जनपद के सभी ब्लाकों में चलेगी.