कानपुर देहात: जिले के माती मुख्यालय स्थित ईको पार्क का डीएम राकेश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत और उद्यान अधिकारी को विशेष दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ईको पार्क को हरित क्षेत्र बनाने के लिए समुचित व्यवस्थाएं करें. बरसात होने से पहले पार्क की साफ-सफाई कर पेड़-पौधों को लगाने के लिए जमीन की अच्छी तरह से गुड़ाई करें.
डीएम ने अधिशाषी अधिकारी और उद्यान अधिकारी को दिए निर्देश
डीएम राकेश सिंह ने कहा की ईको पार्क को पूर्ण रूप से हरा भरा बनाया जाए. इसके लिए उद्यान विभाग और नगर पंचायत अकबरपुर एक दूसरे से समन्वय स्थापित करते हुए ईको पार्क में अधिक से अधिक पेड़- पौधे लगाएं, ताकि इस पार्क को पूरी तरह से संचालित किया जा सके. उन्होंने नगर पंचायत अकबरपुर अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के अंदर पार्क में काम दिखना चाहिए.
साथ ही इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्क में लाइट व्यवस्था की समस्या है, उसको ठीक कराएं. इसके साथ ही पार्क में गार्ड की भी तैनाती की जाए, ताकि पार्क में किसी भी प्रकार के अवांछित तत्वों के प्रवेश को रोका जा सके. इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, ईओ अकबरपुर देवहूती पांडेय, जिला उद्यान अधिकारी और कई अधिकारीगण उपस्थित रहे.