ETV Bharat / state

कानपुर देहात: भू-माफियाओं पर चला जिला प्रशासन का डंडा, खाली कराई 5.5 करोड़ की जमीन

यूपी के कानपुर देहात जिले में शनिवार को जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान प्रशासन ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर करीब 5.5 करोड़ की जमीन खाली कराई.

भू-माफियाओं पर चला जिला प्रशासन का डंडा.
भू-माफियाओं पर चला जिला प्रशासन का डंडा.
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 8:38 AM IST

कानपुर देहात : जिले में शनिवार को अवैध कब्जेदारों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला. अकबरपुर तहसील क्षेत्र के बाढ़ापुर के पास नगर पंचायत में सड़क के नाम पर दर्ज जमीन पर कराए गए अवैध निर्माण को प्रशासन ने गिरा दिया. प्रशासन ने करीब 5.5 करोड़ रुपये की जमीन को खाली कराया. इस दौरान पुलिस टीम के साथ पहुंचे अकबरपुर एसडीएम ने अवैध कब्जेदारों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

खास बातें-

  • अवैध कब्जेदारों पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर.
  • एसडीएम ने अवैध कब्जे से करीब 5.5 करोड़ रुपये की जमीन खाली कराई.

दरअसल, जिले के अकबरपुर नगर पंचायत की बाढ़ापुर मोड़ के पास सड़क के नाम दर्ज खाली पड़ी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था. इसमें जसवंत सिंह, विशंभर दयाल, बीरेंद्र यादव नाम के लोगों ने हाइवे किनारे की कीमती जमीनों पर बाउंड्रीवाल का निर्माण करा लिया था. इन्हें कब्जा खाली कराने के लिए नोटिस भी दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी ये लोग अनदेखी कर रहे थे. जिसके बाद एसडीएम आनंद कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचकर अवैध निर्माण को जेसीबी से ढहा दिया. दूसरी तरफ इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है.

एसडीएम आनंद कुमार सिंह ने बताया कि खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये है. वहीं एसडीएम ने बताया कि शहरी क्षेत्र में हाईवे किनारे की जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर सभी लेखपालों से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलते ही बाकी के अवैध कब्जों पर कार्रवाई शुरू की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की जमीनों पर भी अवैध कब्जे की जानकारी के लिए लेखपालों से चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं. इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार संजय सिंह व राजस्व टीम भी मौजूद थी.

कानपुर देहात : जिले में शनिवार को अवैध कब्जेदारों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला. अकबरपुर तहसील क्षेत्र के बाढ़ापुर के पास नगर पंचायत में सड़क के नाम पर दर्ज जमीन पर कराए गए अवैध निर्माण को प्रशासन ने गिरा दिया. प्रशासन ने करीब 5.5 करोड़ रुपये की जमीन को खाली कराया. इस दौरान पुलिस टीम के साथ पहुंचे अकबरपुर एसडीएम ने अवैध कब्जेदारों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

खास बातें-

  • अवैध कब्जेदारों पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर.
  • एसडीएम ने अवैध कब्जे से करीब 5.5 करोड़ रुपये की जमीन खाली कराई.

दरअसल, जिले के अकबरपुर नगर पंचायत की बाढ़ापुर मोड़ के पास सड़क के नाम दर्ज खाली पड़ी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था. इसमें जसवंत सिंह, विशंभर दयाल, बीरेंद्र यादव नाम के लोगों ने हाइवे किनारे की कीमती जमीनों पर बाउंड्रीवाल का निर्माण करा लिया था. इन्हें कब्जा खाली कराने के लिए नोटिस भी दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी ये लोग अनदेखी कर रहे थे. जिसके बाद एसडीएम आनंद कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचकर अवैध निर्माण को जेसीबी से ढहा दिया. दूसरी तरफ इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है.

एसडीएम आनंद कुमार सिंह ने बताया कि खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये है. वहीं एसडीएम ने बताया कि शहरी क्षेत्र में हाईवे किनारे की जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर सभी लेखपालों से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलते ही बाकी के अवैध कब्जों पर कार्रवाई शुरू की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ग्रामसभा की जमीनों पर भी अवैध कब्जे की जानकारी के लिए लेखपालों से चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं. इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम के साथ नायब तहसीलदार संजय सिंह व राजस्व टीम भी मौजूद थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.