ETV Bharat / state

कानपुर देहात: जाम के झाम में फंसी गर्भवती, टेंपो में हुआ प्रसव - कानपुर देहात ताजा खबर

यूपी के कानपुर देहात के झींझक कस्बा में एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले जा रहा टेंपो रेलवे क्रॉसिंग के पास जाम में फंस गया. इसके चलते महिला आधे घंटे तक तड़पती रही. महिलाओं की मदद से सड़क पह ही उसका टेंपो के अंदर प्रसव कराया गया.

गर्भवती महिला का टेंपो के अंदर हुआ प्रसव.
गर्भवती महिला का टेंपो के अंदर हुआ प्रसव.
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 5:01 AM IST

कानपुर देहात: जिले के झींझक कस्बा में एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले जा रहा टेंपो क्रॉसिंग के पास जाम में बुरी तरह फंस गया. इसके चलते महिला घंटों टेंपो में तड़पती रही. महिलाओं की मदद से उसका टेंपो के अंदर ही प्रसव कराया गया. हालांकि, जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

  • जिले में गर्भवती महिला का टेंपो के अंदर ही कराया गया प्रसव.
  • गर्भवती को प्रसव के लिए अस्पताल ले जा रहा टेंपो जाम में फंस गया था.

झींझक कस्बे के शंकरगंज मोहल्ला निवासी अमित कुमार की गर्भवती पत्नी रेखा देवी को प्रसव पीड़ा होने लगी. दर्द बढ़ने पर परिजनों ने 102 एंबुलेंस पर कॉल की. दर्द बढ़ता देखकर परिजनों ने किराए पर टेंपो कर प्रसूता को उसकी सास रमाकांती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक जाने को निकली. जैसे ही टेंपो रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा, ओवरब्रिज के कार्य के चलने के कारण वहां जाम में टेंपो फंस गया. घंटों तक जाम न खुलने पर रेखा का दर्द और बढ़ता गया, जिससे परिजन परेशान हो गए. गर्भवती महिला की सास ने वहां से निकल रही महिलाओं से मदद मांगी. महिलाओं की सहायता से टेंपो के अंदर ही रेखा का प्रसव कराया गया.

प्रसूता की सास ने बताया कि जाम के कारण अस्पताल नहीं पहुंच सके. इस कारण महिलाओं की सहायता से टेंपो में प्रसव कराया गया है. जच्चा-बच्चा दोनों घर में अब स्वस्थ हैं.

कानपुर देहात: जिले के झींझक कस्बा में एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए अस्पताल ले जा रहा टेंपो क्रॉसिंग के पास जाम में बुरी तरह फंस गया. इसके चलते महिला घंटों टेंपो में तड़पती रही. महिलाओं की मदद से उसका टेंपो के अंदर ही प्रसव कराया गया. हालांकि, जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

  • जिले में गर्भवती महिला का टेंपो के अंदर ही कराया गया प्रसव.
  • गर्भवती को प्रसव के लिए अस्पताल ले जा रहा टेंपो जाम में फंस गया था.

झींझक कस्बे के शंकरगंज मोहल्ला निवासी अमित कुमार की गर्भवती पत्नी रेखा देवी को प्रसव पीड़ा होने लगी. दर्द बढ़ने पर परिजनों ने 102 एंबुलेंस पर कॉल की. दर्द बढ़ता देखकर परिजनों ने किराए पर टेंपो कर प्रसूता को उसकी सास रमाकांती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक जाने को निकली. जैसे ही टेंपो रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा, ओवरब्रिज के कार्य के चलने के कारण वहां जाम में टेंपो फंस गया. घंटों तक जाम न खुलने पर रेखा का दर्द और बढ़ता गया, जिससे परिजन परेशान हो गए. गर्भवती महिला की सास ने वहां से निकल रही महिलाओं से मदद मांगी. महिलाओं की सहायता से टेंपो के अंदर ही रेखा का प्रसव कराया गया.

प्रसूता की सास ने बताया कि जाम के कारण अस्पताल नहीं पहुंच सके. इस कारण महिलाओं की सहायता से टेंपो में प्रसव कराया गया है. जच्चा-बच्चा दोनों घर में अब स्वस्थ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.