कानपुर देहात: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला है. शव को देखकर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने मौके से सारे सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है.
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर-गजनेर मार्ग पर एक अज्ञात महिला का शव मिला है. जानकारी मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में पति ने की पुलिस वाले की पिटाई
पुलिस के मुताबिक अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. आशंका जताई जा रही है कि महिला को किसी वाहन से यहां लाया गया है. साथ ही महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.