कानपुर देहात: जिले में एक सिपाही पुलिस से न्याय के लिए अधिकारियों के चौखट के चक्कर काटने को मजबूर है. गांव के दबंगों ने सिपाही के घर के सामने आरसीसी सड़क पर जबरन कब्जा कर लिया है. दबंगों ने सिपाही के घर के दरवाजे के सामने दीवार और खम्भा बनाकर अवैध निर्माण कर लिया है. पीड़ित सिपाही का आरोप कोरोना काल मे छुट्टी न मिलने के कारण दबंगों ने पुलिस की साठ-गांठ से कब्जा कर लिया है. तत्कालीन चौकी प्रभारी की सह पर दबंगों ने यह कब्जा किया है. चौकी से स्थांतरण होने के बाद भी चौकी प्रभारी प्रशांत गौतम दबंगों की मौके पर जाकर मदद कर रहे हैं.
- पीड़ित सिपाही ने पुलिस पर लगाया दबंगों की मदद करने का आरोप.
- मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र की चौकी देवीपुर के गांव अकबरनगर का है.
- पीड़ित सिपाही ओमकार सिंह इटावा जनपद में तैनात हैं.
- भूमाफिया ने पुलिस से साठ-गांठ कर सिपाही की जमीन और रास्ते पर कब्जा कर लिया है.
सिपाही ने क्षेत्रीय चौकी प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि चौकी इंचार्ज प्रशांत गौतम भूमाफियाओं के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा करा रहे हैं, जिससे मैं और मेरा परिवार बहुत परेशान है. मेरी कोई सुनने वाला नहीं है.
ओमकार सिंह, पीड़ित सिपाही