ETV Bharat / state

कानपुर देहात: हादसे को दावत दे रहा टूटा पुल, नहीं चेत रहा प्रशासन

जिले के जलाजपुर नागिन गांव में नहर पर बना पुल टूटा हुआ है. वहीं ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नहर पार कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार सांसद-विधायक से की गई, लेकिन आज तक पुल नहीं बना.

जान जोखिम में डालकर टूटे पुल से नहर पार करते ग्रामीण.
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 5:33 PM IST

कानपुर देहात: जिले के जलाजपुर नागिन गांव में नहर पर बना पुल लगभग दो वर्ष पहले टूटकर नहर में समा गया है. जिसके चलते ग्रामीणों को आने-जाने के लिए दो किलोमीटर दूर दूसरे पुल का सहारा लेना पड़ता है. बार-बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से लेकर माननीयों तक से की, लेकिन किसी ने इसकी कोई सुध नहीं ली.

टूटे पुल की जानकारी देते ग्रामीण.

जानें क्या है मामला

  • कानपुर देहात जिले का जलाजपुर नागिन गांव ऐसा गांव है, जिसमें छह छोटे गांव के मजरे हैं.
  • यह गांव जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर बसा है.
  • गांव के बगल से ही एक नहर बहती है, जिसको पार कर गांव के अंदर जाया जा सकता है.
  • नहर पर बना पुल दो वर्ष पहले टूटकर नहर में समा चुका है.
  • ग्रामीणों ने टूटे पुल की शिकायत कई बार प्रशासन और माननीयों से की.
  • कई बार शिकायत के बावजूद इस नहर पर नए पुल का निर्माण नहीं कराया जा सका है.
  • ग्रामीणों के खेत नहर के पास में हैं, लेकिन खेत तक पहुंचने के लिए उनको दो किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.

नहर का पुल टूटे लगभग दो साल हो गया है. यहां सांसद और विधायक सब आते हैं. कई बार इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन आज तक किसी ध्यान नहीं दिया. टूटे पुल के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में डर लगता है. खेत पास में होने के बाद भी किसानों को खेती के लिए दो किलोमीटर दूर का सफर तय करना पड़ता है.
-किशोर, ग्रामीण

कानपुर देहात: जिले के जलाजपुर नागिन गांव में नहर पर बना पुल लगभग दो वर्ष पहले टूटकर नहर में समा गया है. जिसके चलते ग्रामीणों को आने-जाने के लिए दो किलोमीटर दूर दूसरे पुल का सहारा लेना पड़ता है. बार-बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से लेकर माननीयों तक से की, लेकिन किसी ने इसकी कोई सुध नहीं ली.

टूटे पुल की जानकारी देते ग्रामीण.

जानें क्या है मामला

  • कानपुर देहात जिले का जलाजपुर नागिन गांव ऐसा गांव है, जिसमें छह छोटे गांव के मजरे हैं.
  • यह गांव जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर बसा है.
  • गांव के बगल से ही एक नहर बहती है, जिसको पार कर गांव के अंदर जाया जा सकता है.
  • नहर पर बना पुल दो वर्ष पहले टूटकर नहर में समा चुका है.
  • ग्रामीणों ने टूटे पुल की शिकायत कई बार प्रशासन और माननीयों से की.
  • कई बार शिकायत के बावजूद इस नहर पर नए पुल का निर्माण नहीं कराया जा सका है.
  • ग्रामीणों के खेत नहर के पास में हैं, लेकिन खेत तक पहुंचने के लिए उनको दो किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.

नहर का पुल टूटे लगभग दो साल हो गया है. यहां सांसद और विधायक सब आते हैं. कई बार इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन आज तक किसी ध्यान नहीं दिया. टूटे पुल के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में डर लगता है. खेत पास में होने के बाद भी किसानों को खेती के लिए दो किलोमीटर दूर का सफर तय करना पड़ता है.
-किशोर, ग्रामीण

Intro:excluive

Date- 21-6-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-cnd-nahar me pul-2019-visual 1-7205968 व up-cnd nahar me pul -2019-bite2-7205968 व up-cnd-nahar me pul-2019-w t 3-7205968
नाम की 3 फाइले भेजी जा चुकी है ।

एंकर- उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात का एक ऐसा गांव जिसमे लगते है 6 छोटे गांव के मजरे जहा के किसान व आम ग्रमीण लोगो को रोजमर्रा की जिंदगी के लिए तय करना पड़ता है 2 किलोमीटर का सफर क्योंकि गांव का पुल जर्जर होकर नहर में समा गया है.... इस टूटे पुल की मरमत के लिए आज तक न तो जिले अधिकारीओ की अपसर शाही जागी न ही लोक निर्माण विभाग की टीम ने सुध लेना भी मुनाशिफ नही समझा समझे क्यों जब लोकनिर्माण विभाग के अपसर गैर जनपद कानपुर नगर में बैठते हो अब अहम सवाल ये उठता है कि टूट कर नहर में समाए पुल की मरमत व निर्माण की जिम्मेदारी किसकी?



Body:वी0ओ0- ये तस्बीर है सूबे के जनपद कानपुर देहात के जलालपुर नागिन गांव की जो जिले के मुख्यालय से महेज 5 किलोमीटर की दूरी पर बसा है इस गांव की बात करे तो इस गांव में लगते है 6 छोटे गांव के मजरे यहा के लोगो को पुल टूट जाने की वजह से तय करना पड़ता है 2 किलोमीटर का सफर जब कि 2 साल से इस टूटे पुल की शिकायत गांव के ग्रामीण जिले के अप्सरो से लेकर क्षेत्रीय m p व mla से कर चुके है लेकिन यहा के लोगो के कुछ हाथ लगी तो सिर्फ निराशा व झूठे वादे...... मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर पुल का नहर में टूट कर समाजाना शिकायत करने पर भी अधिकारियों का ध्यान न देना ये तो वही बात हुई चिराग तले अंधेरा.........


Conclusion:वी0ओ0- तो वही जब गांव के ग्रमीणों से बात की तो उनका साफ तौर से कहना था कि गांव का पुल टूटे हुए लगभग 2 साल से ऊपर हो गया गांव में विधायक सांसद सब आते है सब से टूटे पुल की समस्या के बारे में कहा गया लेकिन आज तक किसी ने भी गौर नही किया जिसके चलते गांव के सभी लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ता है और कृषि कार्य हेतु सभी को 2 किलोमीटर दूर का सफर तेय करना पड़ता है.....

वाईट- किशोर (ग्रामीण जलालपुर नागिन गांव)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.