ETV Bharat / state

भाजपा सांसद के बहू की रैली में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां - कानपुर देहात बीजेपी कार्यकर्ता की रैली

कानपुर देहात में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी जिले में लगातार लोग लापरवाही करते हुए नजर आ रहे हैं. भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले की बहू जिला पंचायत चुनाव लड़ रही हैं. उनके चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है.

रैली में उड़ी कोरोना के नियमों की धज्जियां
रैली में उड़ी कोरोना के नियमों की धज्जियां
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 10:23 PM IST

कानपुर देहात: देश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने सभी जगह कोविड-19 के नियमों के पालन के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. इन नियमों के पालन के लिए हर जिले के जिलाधिकारी को सख्त निर्देश सरकार द्वारा दिए गए हैं. वहीं कानपुर देहात जिले में कोविड-19 की धज्जियां बीजेपी कार्यकर्ता ही जमकर उड़ा रहे हैं. जिले के मंगलपुर इलाके से वर्तमान बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले की बहू जिला पंचायत चुनाव लड़ रही हैं. गांव-गांव में प्रचार तेजी से शुरू किया गया है. लेकिन प्रचार के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ता नियमों का और आचार संहिता का जमकर उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसको देखते हुए कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: घर में लगी भीषण आग, लोगों ने छत से कूदकर बचाई जान

कोरोना गाइड लाइन का नहीं हुआ पालन

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर कोविड और आदर्श आचार संहिता के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. वहीं पर साफ तौर से देखा जा सकता है कि प्रचार कर रहा कोई भी कार्यकर्ता ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहा है और ना ही किसी के चेहरे पर मास्क नजर आ रहा है.

पुलिस को दिए निर्देश

अब इस मामले में जिले के पुलिस कप्तान केशव कुमार का कहना है कि है मंगलपुर कोतवाली पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है. कोविड-19 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जा रहा है. साथ ही जिले के सभी प्रभारियों को एक बार फिर से धारा 144, कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं.

कानपुर देहात: देश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने सभी जगह कोविड-19 के नियमों के पालन के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. इन नियमों के पालन के लिए हर जिले के जिलाधिकारी को सख्त निर्देश सरकार द्वारा दिए गए हैं. वहीं कानपुर देहात जिले में कोविड-19 की धज्जियां बीजेपी कार्यकर्ता ही जमकर उड़ा रहे हैं. जिले के मंगलपुर इलाके से वर्तमान बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले की बहू जिला पंचायत चुनाव लड़ रही हैं. गांव-गांव में प्रचार तेजी से शुरू किया गया है. लेकिन प्रचार के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ता नियमों का और आचार संहिता का जमकर उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसको देखते हुए कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: घर में लगी भीषण आग, लोगों ने छत से कूदकर बचाई जान

कोरोना गाइड लाइन का नहीं हुआ पालन

पूरा मामला जनपद कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर कोविड और आदर्श आचार संहिता के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. वहीं पर साफ तौर से देखा जा सकता है कि प्रचार कर रहा कोई भी कार्यकर्ता ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहा है और ना ही किसी के चेहरे पर मास्क नजर आ रहा है.

पुलिस को दिए निर्देश

अब इस मामले में जिले के पुलिस कप्तान केशव कुमार का कहना है कि है मंगलपुर कोतवाली पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है. कोविड-19 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जा रहा है. साथ ही जिले के सभी प्रभारियों को एक बार फिर से धारा 144, कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.