ETV Bharat / state

मेरे थाने के सारे दारोगा हैं कबाड़ी, थानाध्यक्ष का विवादित VIDEO वायरल - मेरे थाने के सारे दारोगा हैं कबाड़ी

कानपुर देहात जिले के गजनेर थाने के थाना अध्यक्ष का विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी सुनिए वीडियो में क्या बोल रहे हैं थानाध्यक्ष साहब.

थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 8:03 PM IST

कानपुर देहात: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व यूपी के DGP ने यूपी पुलिस के जवानों को हाईटेक पुलिस व जांबाज का नाम दिया है. अक्सर आप ने भी सीएम योगी को भी खुले मंच से यूपी पुलिस के जवानों के लिए अनेकों कसीदे पढ़ते व बोलते देखा होगा, लेकिन ऐसे में जब सूबे के मुखिया व यूपी के DGP को कोई अयाना दिखा दे तो सोचिए क्या होगा. कुछ ऐसा ही हुआ है जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाने में. जहां पर गजनेर थाने के थाना अध्यक्ष ने अपने दारोगाओं को कबाड़ी का दर्जा दे दिया है और कहा है कि गजनेर थाने में तो हमारे सारे दारोगा कबाड़ी है. कबाड़ी भी तो कोई ऐसे वैसे नही क्योंकि सारे दारोगाओं के पास कार है. थाने के बड़का साहेब के पास कार नहीं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो के बारे में जानकारी देते संवाददाता.

गौरतलब है कि गजनेर थाने के थानेदार का 2 ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए सामने आया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद इस तरह की बयानबाजी को लेकर अब सरकार की तरफ से क्या कार्रवाई की जाती है. इसी तरह खुद खाकी के रखवाले ही खाकी का मान सम्मान गिराते रहेंगे तो जनता का ख्याल कौन रखेगा.

वहीं, ADG कानपुर ने ईटीवी भारत की खबर को संज्ञान में लेते हुए ट्वीटर पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही कानपुर देहात पुलिस के लिए लिखा है की कार्रवाई कर तुरंत उन्हें अवगत कराएं. वहीं, जनपद के गजनेर थाने थाना अध्यक्ष का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है, लेकिन यूपी की इस मित्र पुलिस की ये भी तस्वीर देख लीजिए जिसमे यूपी की मित्र पुलिस कैसे मूंह से गालियां निकाल रही है वो भी वर्दी में. जहां खाकी सड़क पर खड़ी होकर ग्राम प्रधान को मां बहन की गाली दे रहै हैं तो कुछ ही देर में खुद अपने ही थाने में तैनात सिपाही को भी नहीं छोड़ा. अब गाली देने का सिलसिला अपने ही महकमे पर शुरू कर दिया. गलियां भी वो की जिन गालियों के चलते लोग एक दूसरे का कत्ल भी कर देते है, लेकिन साहब का कत्ल तो दूर इनसे ये भी पूछने की हिमाकत कौन करे आखिर ये कानपुर देहात के गजनेर थाने के कोतवाल जो ठहरे,गालीबाज कोतवाल का वीडियो सड़क पर खड़े किसी शक ने बनाया और वायरल कर दिया. तो वहीं पर दूसरी तरह एक ग्रामीण के बकरे चोरी हो गए थे और उसने इस चोरी की घटना की रिपोर्ट गजनेर थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन बकरे मिल जाने के बाद थाना अध्यक्ष बकरा मालिक से बकरों की मांग कर रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बहराल सभी वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत की टीम नहीं करती है, लेकिन जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाने के थाना अध्यक्ष के वीडियो सोशल मीडिया पर आ जाने के बाद ADG कानपुर ने कानपुर देहात पुलिस को तत्काल प्रभाव से थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई कर अवगत कराने की बात लिखी है.

इसे भी पढे़ं- दबंगों ने महिला व नाबालिग बच्चे को लाठी-डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

कानपुर देहात: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व यूपी के DGP ने यूपी पुलिस के जवानों को हाईटेक पुलिस व जांबाज का नाम दिया है. अक्सर आप ने भी सीएम योगी को भी खुले मंच से यूपी पुलिस के जवानों के लिए अनेकों कसीदे पढ़ते व बोलते देखा होगा, लेकिन ऐसे में जब सूबे के मुखिया व यूपी के DGP को कोई अयाना दिखा दे तो सोचिए क्या होगा. कुछ ऐसा ही हुआ है जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाने में. जहां पर गजनेर थाने के थाना अध्यक्ष ने अपने दारोगाओं को कबाड़ी का दर्जा दे दिया है और कहा है कि गजनेर थाने में तो हमारे सारे दारोगा कबाड़ी है. कबाड़ी भी तो कोई ऐसे वैसे नही क्योंकि सारे दारोगाओं के पास कार है. थाने के बड़का साहेब के पास कार नहीं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो के बारे में जानकारी देते संवाददाता.

गौरतलब है कि गजनेर थाने के थानेदार का 2 ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए सामने आया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद इस तरह की बयानबाजी को लेकर अब सरकार की तरफ से क्या कार्रवाई की जाती है. इसी तरह खुद खाकी के रखवाले ही खाकी का मान सम्मान गिराते रहेंगे तो जनता का ख्याल कौन रखेगा.

वहीं, ADG कानपुर ने ईटीवी भारत की खबर को संज्ञान में लेते हुए ट्वीटर पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं. साथ ही कानपुर देहात पुलिस के लिए लिखा है की कार्रवाई कर तुरंत उन्हें अवगत कराएं. वहीं, जनपद के गजनेर थाने थाना अध्यक्ष का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है, लेकिन यूपी की इस मित्र पुलिस की ये भी तस्वीर देख लीजिए जिसमे यूपी की मित्र पुलिस कैसे मूंह से गालियां निकाल रही है वो भी वर्दी में. जहां खाकी सड़क पर खड़ी होकर ग्राम प्रधान को मां बहन की गाली दे रहै हैं तो कुछ ही देर में खुद अपने ही थाने में तैनात सिपाही को भी नहीं छोड़ा. अब गाली देने का सिलसिला अपने ही महकमे पर शुरू कर दिया. गलियां भी वो की जिन गालियों के चलते लोग एक दूसरे का कत्ल भी कर देते है, लेकिन साहब का कत्ल तो दूर इनसे ये भी पूछने की हिमाकत कौन करे आखिर ये कानपुर देहात के गजनेर थाने के कोतवाल जो ठहरे,गालीबाज कोतवाल का वीडियो सड़क पर खड़े किसी शक ने बनाया और वायरल कर दिया. तो वहीं पर दूसरी तरह एक ग्रामीण के बकरे चोरी हो गए थे और उसने इस चोरी की घटना की रिपोर्ट गजनेर थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन बकरे मिल जाने के बाद थाना अध्यक्ष बकरा मालिक से बकरों की मांग कर रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बहराल सभी वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत की टीम नहीं करती है, लेकिन जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाने के थाना अध्यक्ष के वीडियो सोशल मीडिया पर आ जाने के बाद ADG कानपुर ने कानपुर देहात पुलिस को तत्काल प्रभाव से थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई कर अवगत कराने की बात लिखी है.

इसे भी पढे़ं- दबंगों ने महिला व नाबालिग बच्चे को लाठी-डंडे से पीटा, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.