कानपुर देहात: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक गरीब महिला को आवास बनाने के लिए सरकार की तरफ से धनराशि मिली थी. वहीं दबंग उस महिला का दो सालों से उसकी ही जमीन पर आवास बनने नहीं दे रहे थे, जिसके चलते वह महिला आये दिन जिले के अधिकारियों की चौखट के चक्कर काटने के लिए मजबूर थी. इसको लेकर अब जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने संज्ञान लिया है और खुली छत के नीचे अपना गुजर बसर करने वाली महिला का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो साल बाद अब काम चालू करा दिया है.
जनपद में दो साल से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास न बनने देने के मामले में मुख्य विकास अधिकारी की ओर से कार्रवाई पर कार्य शुरू कराया गया. प्रधानमंत्री योजना के तहत रेखा देवी नाम की महिला को मिला आवास का निर्माण कार्य दो दिन में छत के स्तर तक पहुंच चुका है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकास खंड राजपुर की ग्राम पंचायत उमरपुर में रेखा देवी पत्नी प्रेम कुमार को दो साल पहले आवास दिया गया था.
इसकी पहली किस्त 40 हजार में नीव स्तर तक काम पहुंचा. वहीं दूसरी किस्त में 70 हजार दिया गया था, लेकिन भाइयों के आपसी विवाद में कार्य को रोक दिया गया था. क्योंकि वह निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे थे. वहीं मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने ग्राम प्रधान और सचिव विकास सिंह के द्वारा आपसी विवाद को सुलझाकर फिर से दो साल बाद कार्य को चालू करा दिया है. इससे अब महिला का आवासा बनना शुरू हो गया है.