ETV Bharat / state

राष्ट्रपति और पीएम के आने से पहले परौंख पहुंचे सीएम योगी, स्वास्थ्य-दमकल समेत कई विभाग अलर्ट पर - राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव परौंख पहुंचे हैं. तीन जून को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री परौंख आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया.

CM Yogi in Kanpur
CM Yogi in Kanpur
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Jun 2, 2022, 2:03 PM IST

कानपुर देहात: मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव परौंख पहुंचे. तीन जून को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री परौंख आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी एक दिन पहले ही पहुंचे. सीएम योगी ने सबसे पहले पथरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद अंबेडकर पार्क पहुंचे और वहां से होते हुए मिलन केंद्र और बारातशाला गए, जो देश के राष्ट्रपति का घर हुआ करता था. उनके घर को जनकार्यों के लिए समर्पित करते हुए मिलन केंद्र और बारातशाला बना दिया गया है.

सीएम योगी ने पुलिस विभाग व उच्च अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस दौरान उनके साथ मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे. पुलिस प्रशासन ने 3 जून को राष्ट्रपति की परौंख की सभा को लेकर पार्किंग एडवाइजरी के साथ रूट मैप भी जारी कर दिया है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग, दमकल समेत अन्य विभागों को अलर्ट पर रखा गया है.

परौंख में तैयारियों का जायजा लेते सीएम योगी.
परौंख में तैयारियों का जायजा लेते सीएम योगी.


कानपुर देहात जनपद के डेरापुर तहसील क्षेत्र के परौंख गांव में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे. जो देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पैतृक गांव है. राष्ट्रपति का ये जिले में राष्ट्रपति बनने के बाद दूसरा दौरा है.

राष्ट्रपति और पीएम परौंख दौरे की जानकारी देते संवाददाता.

राष्ट्रपति जब भी अपने गांव परौंख आते हैं तो घर न जाकर सबसे पहले पथरी देवी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करते हैं. इस बार उनके साथ में प्रधानमंत्री मोदी भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा उनके साथ सीएम योगी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर देहात: मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव परौंख पहुंचे. तीन जून को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री परौंख आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी एक दिन पहले ही पहुंचे. सीएम योगी ने सबसे पहले पथरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद अंबेडकर पार्क पहुंचे और वहां से होते हुए मिलन केंद्र और बारातशाला गए, जो देश के राष्ट्रपति का घर हुआ करता था. उनके घर को जनकार्यों के लिए समर्पित करते हुए मिलन केंद्र और बारातशाला बना दिया गया है.

सीएम योगी ने पुलिस विभाग व उच्च अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस दौरान उनके साथ मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे. पुलिस प्रशासन ने 3 जून को राष्ट्रपति की परौंख की सभा को लेकर पार्किंग एडवाइजरी के साथ रूट मैप भी जारी कर दिया है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग, दमकल समेत अन्य विभागों को अलर्ट पर रखा गया है.

परौंख में तैयारियों का जायजा लेते सीएम योगी.
परौंख में तैयारियों का जायजा लेते सीएम योगी.


कानपुर देहात जनपद के डेरापुर तहसील क्षेत्र के परौंख गांव में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे. जो देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पैतृक गांव है. राष्ट्रपति का ये जिले में राष्ट्रपति बनने के बाद दूसरा दौरा है.

राष्ट्रपति और पीएम परौंख दौरे की जानकारी देते संवाददाता.

राष्ट्रपति जब भी अपने गांव परौंख आते हैं तो घर न जाकर सबसे पहले पथरी देवी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करते हैं. इस बार उनके साथ में प्रधानमंत्री मोदी भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा उनके साथ सीएम योगी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 2, 2022, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.