कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश सरकार ने जिले की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए सीटी स्कैन की सुविधा की सौगात दी है. सरकार की इस पहल के बाद से जनपद के लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. सीटी स्कैन की सुविधा से अब जिले के मरीजों का समय रहते इलाज हो सकेगा. साथ ही मरीजों को इलाज के लिए अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा.
जिला अस्पताल में जल्द ही सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होगी. करीब 18 माह पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण करने आए प्रदेश के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के बाद से जिले के लोगों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलने का इंतजार था. सीटी स्कैन की सुविधा के लिए बस शासन की मंजूरी मिलने का इंतजार था. शासन की मंजूरी मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने इसकी कवायद तेज कर दी है.
करीब 26 साल पहले बना जिला अस्पताल संसाधनों की कमी के कारण अभी रेफर सेंटर बनकर रह गया है. साथ ही करोड़ों की लागत से बना ट्रॉमा सेंटर और बर्न यूनिट भवन उपकरणों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के चलते संचालित नहीं हो पा रहा है. इससे गंभीर रोगियों को अब भी कानपुर के अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ता है. गत 28 अक्टूबर 2018 को प्रदेश के तत्कालिन स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था.
स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर यहां सीटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे और 10 बेड के डायलिसिस सेंटर के स्थापना की घोषणा की थी. करीब 18 माह बाद शासन ने जिले में सीटी स्कैन की सुविधा के संचालन की मंजूरी दे दी है. सरकार की तरफ से हरी झंडी मिलते ही जिले में खुशी का माहौल है. इससे जिले के लोगों को समय से इलाज मिल सकेगा.