कानपुर देहात : अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में इलाज के दौरान एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी. बुधवार देर शाम मासूम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि गलत इंजेक्शन लगने के बाद मासूम की मौत हुई थी. डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा था, जो अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी सिद्ध हो गया है. पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार करके माती जेल भेज दिया है.
बता दें कि बुधवार रात कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर माती रोड निवासी बुखार पीड़ित एक 6 साल के बच्चे को झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी. परिजन इलाज को कानपुर ले जा रहे थे कि तभी रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद रात करीब 1 बजे परिजन उक्त डॉक्टर के यहां जाकर जमकर हंगामा काटे. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को रात में ही हिरासत में ले लिया था और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृत बच्चे के पिता नीरज कुमार ने बताया कि उनके बेटे अभिषेक (6 साल) को 2 दिन पहले तेज बुखार आया था. बेटे को उन्होंने जनकपुरी मैदान के पास एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां उपचार के लिए लेकर पहुंचे थे. वहां डॉक्टर ने दवा और इंजेक्शन देकर घर भेज दिया. लेकिन मंगलवार को देर रात बच्चे की और हालत बिगड़ने के बाद परिजन दोबारा झोलाछाप के यहां गए.
परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया था, जिसके बाद मासूम की हालत अचानक बहुत बिगड़ गई थी. उसके बाद झोलाछाप डॉक्टर ने परिजन से कानपुर ले जाने को कह दिया था. लेकिन रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई. वहां से लौटने के बाद देर रात को परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर के यहां पहुंचकर जमकर हंगामा काटा. मामले की सूचना होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और डॉक्टर को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के बाबा सुरेश ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग भी की थी.
झोलाछाप डॉक्टर मेडिकल स्टोर की आड़ में इलाज करता था. बुधवार को देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसमें पता चला कि उस बच्चे की मौत गलत इंजेक्शन लगाने से हुई है. झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-तुलसीराम पांडे, थाना अकबरपुर