ETV Bharat / bharat

लखनऊ से दिल्ली जाने वाले विमान में टेक ऑफ से पहले लगा इमरजेंसी ब्रेक, यात्रियों में मचा हड़कंप - Emergency brake applied in flight

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दिल्ली रवाना हुई फ्लाइट में गड़बड़ी के कारण इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 1 hours ago

दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में इमरजेंसी ब्रेक लगने से यात्रियों में मचा हड़कंप.
दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में इमरजेंसी ब्रेक लगने से यात्रियों में मचा हड़कंप. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा पायलट की सूझबूझ से टल गया. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली उड़ान टेक ऑफ करने वाली थी कि अचानक पायलट को कुछ गड़बड़ी लगी. जिसके बाद पायलट ने विमान को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर वापस रनवे पर उतार लिया. अचानक विमान रुकने से यात्रियों में हलचल मच गई. 2 घंटे बाद विमान को दोबारा दिल्ली के लिए रवाना किया गया.

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर 2 बजे लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या एआई 432 दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी. उड़ान भरने में पायलट को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को दोबारा रनवे पर उतार लिया.

विमान अचानक रुका तो यात्रियों में हलचल मच गई. अनहोनी की आशंका को लेकर सभी यात्री आशंकित रहे. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान 2.00 बजे रवाना होने वाली थी तभी तेज हवा के झोंके के कारण पायलट को दिक्कत हुई. पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को नीचे उतार लिया. लगभग आधा 2 घंटे रुकने के बाद विमान को दोबारा दिल्ली के लिए भेज दिया गया. हालांकि इससे यात्री काफी परेशान दिखे. खासकर तब जबकि विमान में इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री हुए परेशान, इंडिगो का सर्वर डाउन होने से कई उड़ानें हुईं डिले - Lucknow airport

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा पायलट की सूझबूझ से टल गया. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली उड़ान टेक ऑफ करने वाली थी कि अचानक पायलट को कुछ गड़बड़ी लगी. जिसके बाद पायलट ने विमान को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर वापस रनवे पर उतार लिया. अचानक विमान रुकने से यात्रियों में हलचल मच गई. 2 घंटे बाद विमान को दोबारा दिल्ली के लिए रवाना किया गया.

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर 2 बजे लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या एआई 432 दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी. उड़ान भरने में पायलट को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को दोबारा रनवे पर उतार लिया.

विमान अचानक रुका तो यात्रियों में हलचल मच गई. अनहोनी की आशंका को लेकर सभी यात्री आशंकित रहे. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान 2.00 बजे रवाना होने वाली थी तभी तेज हवा के झोंके के कारण पायलट को दिक्कत हुई. पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को नीचे उतार लिया. लगभग आधा 2 घंटे रुकने के बाद विमान को दोबारा दिल्ली के लिए भेज दिया गया. हालांकि इससे यात्री काफी परेशान दिखे. खासकर तब जबकि विमान में इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री हुए परेशान, इंडिगो का सर्वर डाउन होने से कई उड़ानें हुईं डिले - Lucknow airport

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.