ETV Bharat / state

प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी आग, एक करोड़ का माल राख - प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी आग

यूपी के कानपुर देहात जिले में रविवार सुबह प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है. आग से करीब एक करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

एक करोड़ का माल राख
एक करोड़ का माल राख
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 3:36 PM IST

कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्रोथ सेंटर में रविवार सुबह प्लास्टिक दाना फैक्ट्री प्लांट (गलाने की यूनिट) में भीषण आग लग गई. आग से यूनिट की मशीनें, कच्चे माल और इमारत को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. आग से तकरीबन एक करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मामला कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र का है. ग्रोथ सेंटर में आनंदेश्वर पॉलीप्रोडक्ट्स फैक्ट्री हैं. यहां प्लास्टिक की पुरानी बोरियों को गलाकर दाना, रस्सी आदि बनाई जाती है. फैक्ट्री की एक यूनिट में रविवार को भीषण आग लग गई. फैक्ट्री के दूसरे हिस्से में मौजूद मजदूरों ने आग की लपटें देखकर शोर मचा दिया. इसके साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया गया. मौके पर पहुंची दमकलों ने करीब तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इमारत को पहुंचा नुकसान
अग्निशमन विभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि भीषण आग की वजह से इमारत को काफी नुकसान हुआ है. फैक्ट्री में आग बुझाने के इंतजाम नहीं थे. आग की लपटें बढ़ने पर बगल की दो फैक्ट्रियों से पानी उपलब्ध कराया गया. मुख्य अग्रिशमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फैक्टरी संचालक को नोटिस देकर ब्योरा मांगा गया है.

फैक्टरी संचालक राहुल गुप्ता ने बताया कि प्लांट में आग लगने से 40 से 50 लाख की की मशीनरी जल गई है. कच्चा माल और इमारत समेत करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

कानपुर देहात: जिले के अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्रोथ सेंटर में रविवार सुबह प्लास्टिक दाना फैक्ट्री प्लांट (गलाने की यूनिट) में भीषण आग लग गई. आग से यूनिट की मशीनें, कच्चे माल और इमारत को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. आग से तकरीबन एक करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
मामला कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र का है. ग्रोथ सेंटर में आनंदेश्वर पॉलीप्रोडक्ट्स फैक्ट्री हैं. यहां प्लास्टिक की पुरानी बोरियों को गलाकर दाना, रस्सी आदि बनाई जाती है. फैक्ट्री की एक यूनिट में रविवार को भीषण आग लग गई. फैक्ट्री के दूसरे हिस्से में मौजूद मजदूरों ने आग की लपटें देखकर शोर मचा दिया. इसके साथ ही दमकल विभाग को भी सूचित किया गया. मौके पर पहुंची दमकलों ने करीब तीन घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

इमारत को पहुंचा नुकसान
अग्निशमन विभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि भीषण आग की वजह से इमारत को काफी नुकसान हुआ है. फैक्ट्री में आग बुझाने के इंतजाम नहीं थे. आग की लपटें बढ़ने पर बगल की दो फैक्ट्रियों से पानी उपलब्ध कराया गया. मुख्य अग्रिशमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फैक्टरी संचालक को नोटिस देकर ब्योरा मांगा गया है.

फैक्टरी संचालक राहुल गुप्ता ने बताया कि प्लांट में आग लगने से 40 से 50 लाख की की मशीनरी जल गई है. कच्चा माल और इमारत समेत करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.