ETV Bharat / state

मामूली विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 6 लोग घायल - मामूली विवाद को लेकर खूनी संघर्ष

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में देर रात दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर एक परिवार पर हमला बोल दिया. उन्होंने परिवार के सदस्यों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. इस दौरान 6 लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालात नाजुक बताई जा रही है.

bloody conflict in kanpur dehat
कानपुर देहात में खूनी संघर्ष.
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 2:49 AM IST

कानपुर देहात : जनपद में देर रात उस वक्त हड़कम मच गया, जब मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने महिलाओं व पुरुषों की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. 12 से अधिक की संख्या में पहुंचे दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर हमला बोल दिया. देखते ही देखते ये बवाल खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. पिटाई के दौरान 6 लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं. इसमें से पिटाई के बाद एक की हालात बेहद नाजुक बनी हुई है, जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर नगर रेफर कर दिया गया है.

वायरल वीडियो.

क्या है पूरा मामला

मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां दबंगों को न तो पुलिस का खौफ है न ही जिला प्रशासन का. मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस कस्बे में मामूली सी बात को लेकर पहले तो दबंगों ने एक परिवार को धमकाया. उसके बाद पीड़ित परिवार के घर पर हमला बोल दिया. हमला इस कदर था कि देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और इलाकाई लोग देखते रह गए. इस खूनी संघर्ष में कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें से एक की हालात बेहद नाजुक बनी हुई है.

जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले में कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि जैसे ही इस घटना की जानकारी अकबरपुर कोतवाली पुलिस को मिली तो पुलिस टीम तत्काल मौका-ए-वारदात पर पहुंची. उसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ितों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर देहात : जनपद में देर रात उस वक्त हड़कम मच गया, जब मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने महिलाओं व पुरुषों की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. 12 से अधिक की संख्या में पहुंचे दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर हमला बोल दिया. देखते ही देखते ये बवाल खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. पिटाई के दौरान 6 लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं. इसमें से पिटाई के बाद एक की हालात बेहद नाजुक बनी हुई है, जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर नगर रेफर कर दिया गया है.

वायरल वीडियो.

क्या है पूरा मामला

मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां दबंगों को न तो पुलिस का खौफ है न ही जिला प्रशासन का. मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस कस्बे में मामूली सी बात को लेकर पहले तो दबंगों ने एक परिवार को धमकाया. उसके बाद पीड़ित परिवार के घर पर हमला बोल दिया. हमला इस कदर था कि देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और इलाकाई लोग देखते रह गए. इस खूनी संघर्ष में कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें से एक की हालात बेहद नाजुक बनी हुई है.

जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले में कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि जैसे ही इस घटना की जानकारी अकबरपुर कोतवाली पुलिस को मिली तो पुलिस टीम तत्काल मौका-ए-वारदात पर पहुंची. उसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ितों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है. आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.