ETV Bharat / state

बीएसएफ के जवान पर बाइक सवार बदमाशों ने दागीं ताबड़तोड़ गोलियां.. - बीएसएफ के जवान को लगी गोली

कानपुर देहात के राजापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात लगभग 9.00 बजे एक बीएसएफ के जवान पर कुछ बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान बीएसएफ के जवान को एक गोली लग गई, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

बीएसएफ के जवान पर बाइक सवार बदमाशों ने दागीं ताबड़तोड़ गोलियां
बीएसएफ के जवान पर बाइक सवार बदमाशों ने दागीं ताबड़तोड़ गोलियां
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 6:48 AM IST

कानपुर देहात : जनपद कानपुर देहात में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. प्रदेश सरकार व पुलिस भले ही में रामराज की बात कर रही हो, यूपी में हो रही घटनाएं कुछ और ही हकीकत बयां कर रहीं हैं. दरअसल, कानपुर देहात जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात को अज्ञात बदमाशों ने एक बीएसएफ के जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सरेराह हुई इस घटना से इलाके में दहशत का महौल बन गया. बताया जा रहा है, कि जवान किसी काम से बाहर गया था जिसके बाद वह अपने घर लौट रहा था. दरअसल, शैलेंद्र सिंह बीएसएफ में सिपाही के पद पर तैनात है इन दिनों वह छुट्टी पर अपने घर आया हुआ है.

शैलेंद्र सिंह अपने किसी निजी काम से बाजार गया हुआ था. जिसके बाद वह रात में लगभग 9:00 बजे घर लौट रहा था. रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी बाइक रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हमले के दौरान शैलेंन्द्र ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इसी दौरान शैलेंद्र सिंह को एक गोली लग गई. गोलियों की आवाज सुनकर कई स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों को आता देख बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.

बीएसएफ के जवान पर बाइक सवार बदमाशों ने दागीं ताबड़तोड़ गोलियां

सूचना पर पुलिस ने घायल शैलेंद्र सिंह को उपचार के लिए राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया. जहां उसकी हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने अकबरपुर माती जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में शैलेंद्र के भाई भानू प्रताप सिंह ने बताया, कि उसके भाई ने गोली चलाने वाले कुछ लोगों को पहचान लिया है. पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे पढ़ें- कानपुर धर्मांतरण मामला: घटना की कहानी... सुनिये पीड़ित परिवारों की जुबानी

कानपुर देहात : जनपद कानपुर देहात में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. प्रदेश सरकार व पुलिस भले ही में रामराज की बात कर रही हो, यूपी में हो रही घटनाएं कुछ और ही हकीकत बयां कर रहीं हैं. दरअसल, कानपुर देहात जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात को अज्ञात बदमाशों ने एक बीएसएफ के जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सरेराह हुई इस घटना से इलाके में दहशत का महौल बन गया. बताया जा रहा है, कि जवान किसी काम से बाहर गया था जिसके बाद वह अपने घर लौट रहा था. दरअसल, शैलेंद्र सिंह बीएसएफ में सिपाही के पद पर तैनात है इन दिनों वह छुट्टी पर अपने घर आया हुआ है.

शैलेंद्र सिंह अपने किसी निजी काम से बाजार गया हुआ था. जिसके बाद वह रात में लगभग 9:00 बजे घर लौट रहा था. रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी बाइक रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हमले के दौरान शैलेंन्द्र ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इसी दौरान शैलेंद्र सिंह को एक गोली लग गई. गोलियों की आवाज सुनकर कई स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों को आता देख बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.

बीएसएफ के जवान पर बाइक सवार बदमाशों ने दागीं ताबड़तोड़ गोलियां

सूचना पर पुलिस ने घायल शैलेंद्र सिंह को उपचार के लिए राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया. जहां उसकी हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने अकबरपुर माती जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में शैलेंद्र के भाई भानू प्रताप सिंह ने बताया, कि उसके भाई ने गोली चलाने वाले कुछ लोगों को पहचान लिया है. पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे पढ़ें- कानपुर धर्मांतरण मामला: घटना की कहानी... सुनिये पीड़ित परिवारों की जुबानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.