ETV Bharat / state

कानपुर देहात: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से जाना जाएगा अकबरपुर तहसील का सभागार - kanpur dehat

कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील में बना नया सभागार पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से जाना जाएगा. एसडीएम आनंद कुमार के निर्देश पर ये सभागार बनाया गया है. आनंद कुमार का कहना है कि लोग डॉ. कलाम के जीवन से प्रेरणा ले सकेंगे.

kalam auditorium etv bharat
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार.
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 7:24 PM IST

कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से अकबरपुर तहसील में एक सभागार बनवाया गया है. कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील की स्थिति काफी जर्जर हो गई थी और एक भी अधिकारी के बैठने लिए कोई कमरा नहीं था. एसडीएम आनंद कुमार सिंह की इस तहसील में बीते दिन पोस्टिंग हुई. उन्होंने जब तहसील की जर्जर स्थिति देखी तो एक नया सभागार बनाने की योजना बनाई.

अकबरपुर तहसील में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार.

तहसील में विकास योजनाओं के तहत सभागार बनकर तैयार हो गया है, जिसका नाम एसडीएम ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा है. एसडीएम आनंद कुमार बताते हैं कि वे राष्ट्रपति डॉ. कलाम से उन्हें काफी प्रेरणा मिलती है और वे ही उनके आदर्श हैं. उनको आभार और सम्मान स्वारूप तहसील में उनके नाम का सभागार बनवाया है.

पढ़ें: कानपुरः CAA हिंसा के दौरान हुई मौत के मामले में अज्ञात उपद्रवियों पर हत्या की FIR

वह बताते हैं कि सभागार का सुंदरीकरण करवाया गया है. डॉ. कलाम के बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक की तस्वीरें लगाई जा रही हैं, जिससे लोग उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें.

कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से अकबरपुर तहसील में एक सभागार बनवाया गया है. कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील की स्थिति काफी जर्जर हो गई थी और एक भी अधिकारी के बैठने लिए कोई कमरा नहीं था. एसडीएम आनंद कुमार सिंह की इस तहसील में बीते दिन पोस्टिंग हुई. उन्होंने जब तहसील की जर्जर स्थिति देखी तो एक नया सभागार बनाने की योजना बनाई.

अकबरपुर तहसील में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार.

तहसील में विकास योजनाओं के तहत सभागार बनकर तैयार हो गया है, जिसका नाम एसडीएम ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा है. एसडीएम आनंद कुमार बताते हैं कि वे राष्ट्रपति डॉ. कलाम से उन्हें काफी प्रेरणा मिलती है और वे ही उनके आदर्श हैं. उनको आभार और सम्मान स्वारूप तहसील में उनके नाम का सभागार बनवाया है.

पढ़ें: कानपुरः CAA हिंसा के दौरान हुई मौत के मामले में अज्ञात उपद्रवियों पर हत्या की FIR

वह बताते हैं कि सभागार का सुंदरीकरण करवाया गया है. डॉ. कलाम के बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक की तस्वीरें लगाई जा रही हैं, जिससे लोग उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें.

Intro:एंकर_यू पी के जनपद कानपुर देहात में एक S D M देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के कार्यो से इतना प्रेरित है की उनसे प्रेणना लेते हुए..उनके नाम से तहसील में उनकी याद में एक सभागार कक्ष बनवा दिया..जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है..और इस सभागार कक्ष को आज दुल्हन की तरह सजा दिया..


Body:वी0ओ0_कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील की बात करे तो काफी जर्जर स्थिति हो गई थी..और एक भी अधिकारियों के बैठने लायक कमरा नही था..इस बीच अकबरपुर तहसील में जैसे ही चार्ज sdm आनंद कुमार सिंह को मिला तो..वैसे ही इस तहसील में विकास की गंगा बहने लगी..और अब अकबरपुर तहसील का सभागार कक्ष देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के नाम से जाना जाएगा..क्योंकि उनके
कार्यो से इतना प्रेरित है..अकबरपुर sdm की उन को अपना आदर्श मानते है..उनसे प्रेणना लेते हुए..उनके नाम से तहसील में उनकी याद में एक सभागार कक्ष बनवा दिया.


Conclusion:वी0ओ0_तो वही पर etv भारत की टीम से बात करते हुए..अकबरपुर sdm आनंद कुमार सिंह ने बताया की...देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम हम सबके हृदय में बसते है...और उन्हीं के कार्यो से प्रभावित हो कर उनके नाम से सभागार कक्ष बनवाया और सुन्द्रीय करण करवाया है...और उन्होंने बताया की उनकी याद में उनके बचपन से लेकर जितनी भी तस्बीरे है..वो इस सभागार कक्ष में लगाई जाएगी...जिससे की लोग प्रेणना ले सके.....

वाइट_आनंद कुमार सिंह (अकबरपुर sdm कानपुर देहात)


Date- 7_1_2020

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

mob_9616567545
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.