कानपुर देहात: यूपी के जनपद कानपुर देहात में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से अकबरपुर तहसील में एक सभागार बनवाया गया है. कानपुर देहात की अकबरपुर तहसील की स्थिति काफी जर्जर हो गई थी और एक भी अधिकारी के बैठने लिए कोई कमरा नहीं था. एसडीएम आनंद कुमार सिंह की इस तहसील में बीते दिन पोस्टिंग हुई. उन्होंने जब तहसील की जर्जर स्थिति देखी तो एक नया सभागार बनाने की योजना बनाई.
तहसील में विकास योजनाओं के तहत सभागार बनकर तैयार हो गया है, जिसका नाम एसडीएम ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा है. एसडीएम आनंद कुमार बताते हैं कि वे राष्ट्रपति डॉ. कलाम से उन्हें काफी प्रेरणा मिलती है और वे ही उनके आदर्श हैं. उनको आभार और सम्मान स्वारूप तहसील में उनके नाम का सभागार बनवाया है.
पढ़ें: कानपुरः CAA हिंसा के दौरान हुई मौत के मामले में अज्ञात उपद्रवियों पर हत्या की FIR
वह बताते हैं कि सभागार का सुंदरीकरण करवाया गया है. डॉ. कलाम के बचपन से लेकर वृद्धावस्था तक की तस्वीरें लगाई जा रही हैं, जिससे लोग उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें.