कानपुर देहात: जिले में छह दबंगों ने एक महिला और उसकी दो बेटियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया. महिला के कपड़ो में आग लगाने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए. आग लगने पर महिला खेतों की ओर चिल्लाकर भागी. महिला के चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी.
महिला को जिंदा जलाने की कोशिश
- मूसानगर के जरसेन गांव की रहने वाली सुमन ने बताया कि वह थाने जा रही थी, तभी रास्ते में 6 लोग मिले.
- उन्होंने धमकाते हुए अपशब्द कहे और महिला के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया.
- आग को बुझाते हुए महिला चिल्लाती हुई खेतों की ओर भागी.
- महिला के शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकठ्ठा हुए और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि पर आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
मूसानगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके परिवार के चचेरे भाई ने और गांव के अन्य लोगों ने उसको जलाने का प्रयास किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
-अनुराग वत्स, एसपी