कानपुर देहात: जिले में बुधवार को भारत सरकार के निर्देशानुसार सूचना प्रसारण मंत्रालय के एडीजी कानपुर देहात पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जाना. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि भारत के सभी राज्यों में केंद्र सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पत्रकारों के मन की बात केंद्र सरकार के सामने रखी जा सके.
एडीजी ने की ईटीवी भारत से बातचीत
कानपुर देहात जनपद के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र की तहसील सभागार में बुधवार को सूचना प्रसारण मंत्रालय के एडीजी पहुंचे. उन्होंने जिला स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक के पत्रकारों से खास बातचीत की और खबर के दौरान होने वाली समस्याओं व दिक्कतों के बारे में जाना. उन्होंने केंद्र सरकार से मिलने वाली कई योजनाओं के बारे में पत्रकारों को बताया.
सूचना प्रसारण मंत्रालय के एडीजी ने ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए बताया कि सरकार की जो भी योजनाएं आ रही हैं, उसको ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार जनता के बीच जाकर उनसे रूबरू कराएं. उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से मिलने वाले लाभ पत्रकारों को पता होना चाहिए. सरकार द्वारा ये वार्तालाप पूरे प्रदेश में चलाई जा रही है और पत्रकारों की समस्या को केन्द्र सरकार के समक्ष रखा जा रहा है.