कानपुर देहातः जिले में मंगलवार देर शाम अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन जय नारायण सिंह पहुंचे. उन्होंने पुलिस लाइन माती के सभागार कक्ष में समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19, अपराध एवं कानून व्यवस्था, लम्बित विवेचना, लम्बित प्रार्थना पत्रों और अन्य महत्वपूंर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा की.
इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने सभी लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार और सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे.