कानपुर: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रनिया कस्बे का भ्रमण करते हुए रनिया चौकी प्रभारी ने राहगीरों और दुकानदारों से घरों में रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर लोग नहीं मानते हैं और लॉकडाउन का उल्लंघन करते हैं तो मजबूरन पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ेगी.
चौकी प्रभारी गजेंद्र पाल सिंह ने कस्बे का भ्रमण करते हुए अलाउंस किया कि कोई भी नागरिक घर से बाहर ना निकले. दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें, जिससे करोना जैसी महामारी पर विजय पाई जा सके. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा की दिन-प्रतिदिन पड़ोसी जिलों में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा जिन लोगों को राशन की दिक्कत होगी उसे शासन और प्रशासन राशन मुहैया कराएगा.कोई भी भूखा नहीं सोयेगा. उन्होंने सदर एसडीएम आनंद कुमार सिंह का हवाला देते हुए कहा कि यदि श्री सिंह जैसा एसडीएम असहाय लोगों को खाना देने पहुंच सकते हैं तो हम लोग उनके किए गए कार्यों का अनुकरण क्यों नहीं कर सकते हैं.