ETV Bharat / state

कानपुर देहात: पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी दारोगा, मोटर मालिकों से ऐंठता था पैसे - up news

जिले में एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने फर्जी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फर्जी दारोगा पहले भी कई बार जेल जा चुका है.

जानकारी देते एसपी अनुराग वत्स.
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 9:09 PM IST

कानपुर देहात: जिले में देहात पुलिस के एक फर्जी दारोगा को दबोचा है. फर्जी दारोगा अकबरपुर पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने फर्जी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

फर्जी दारोगा गिरफ्तार.

फर्जी दारोगा गिरफ्तार

  • अकबरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया फर्जी दारोगा.
  • मोटर मालिकों से फर्जी तरीके से पैसे ऐंठता था.
  • फर्जी दारोगा का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है.
  • फर्जी दारोगा पहले भी जेल जा चुका है.

फर्जी दारोगा मोटर मालिकों को फोन करके कहता है कि आपकी गाड़ी से हादसा हुआ है और पैसे अपने अकाउंट में डलवाता था. फर्जी दारोगा के खिलाफ मुकदमा कर लिया गया है. साथ ही उसे जेल भेजा रहा है.
अनुराग वत्स, एसपी

कानपुर देहात: जिले में देहात पुलिस के एक फर्जी दारोगा को दबोचा है. फर्जी दारोगा अकबरपुर पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने फर्जी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

फर्जी दारोगा गिरफ्तार.

फर्जी दारोगा गिरफ्तार

  • अकबरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया फर्जी दारोगा.
  • मोटर मालिकों से फर्जी तरीके से पैसे ऐंठता था.
  • फर्जी दारोगा का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है.
  • फर्जी दारोगा पहले भी जेल जा चुका है.

फर्जी दारोगा मोटर मालिकों को फोन करके कहता है कि आपकी गाड़ी से हादसा हुआ है और पैसे अपने अकाउंट में डलवाता था. फर्जी दारोगा के खिलाफ मुकदमा कर लिया गया है. साथ ही उसे जेल भेजा रहा है.
अनुराग वत्स, एसपी

Intro:

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-cnd-pharji daroga-2019-visual+byte+ptc-7205968 नाम की 1 फाइल भेजी जा चुकी है।

एंकर- कानपुर देहात पुलिस के हत्थे चढ़ा एक फर्जी दरोगा जो जिले में सबपेक्टर के नाम से जाना जाता था पुलिस की माने तो आरोपी पहले से ही है पैसे वर अपराघी जो आज कानपुर देहात पुलिस के ग्राफत में है.....


Body:वी0ओ0- तस्बीरों में खड़ा ये शख्स अपराधी अपराध करते करते पुलिस के साथ ऐसा चोलीदावन का साथ हुआ कि अपराधी अपराध छोड़कर बन बैठा फर्जी दरोगा और ग्रामीणों मोटर मालिको से फोन करके डलवाने लगा अपने ही एकाउंट में डारा धमका कर पैसे पैसे नही देने पर देता था फर्जी केशो में फसाने की धमकी ये फर्जी दरोगा जो आज कानपुर देहात की थाना अकबरपुर पुलिस की ग्रफ्त में है......


Conclusion: वी0ओ0-तो वही कानपुर देहात पुलिस अधिक्षक की माने तो मोटर मालिको को फोन करके अपने आपको दरोगा बताकरके मांगता था पैसे क्योकि मोटर मालिको को कहता था कि आप की गाड़ी से हुआ है हादसा डिमांड इतने कम रुपयों की होती थी कि मोटरमालिको हुआ डाउट तो की जिले के उच्च अधिकारियों से शिकायत तो आरोपी पाया गया फर्जी दरोगा जो पहले से ही पुलिस के मुताबिक है पैसे वर अपराधी.....

वाईट - अनुराग वत्स ( s p कानपुर देहात)

mob-9616567545

Date- 9-7-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.