कानपुर देहात: जनपद में एक सर्राफा व्यापारी की उसके ही सात दोस्तों ने मिलकर अपहरण के बाद हत्या कर दी. आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को नदी किनारे फेंक दिया.
दरअसल व्यापारी का उसके 7 दोस्तों ने रुपये और ज्वैलरी के लालच में पहले तो अपहरण किया, फिर राज़ खुलने के डर से उसकी हत्या कर शव को भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास सेंगुर नदी के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने पकड़े गए सुरेश के चार दोस्तों की निशानदेही पर व्यापारी का शव सेंगुर नदी के किनारे से बरामद कर लिया. दो दिन से लापता व्यापारी सुरेश का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
लापता व्यापारी का शव मिलने की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस के आलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने हत्या में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार तीन लोगों की तलाश के लिए दबिश शुरू कर दी है. वहीं व्यापारी के रुपये और ज्वैलरी को भी बरामद करने का भी प्रयास तेजी से शुरू कर दिया है.