ETV Bharat / state

कानपुर देहात: गमछे के सहारे लटकता मिला 11 साल के बच्चे का शव - कानपुर में अपराध

कानपुर देहात में एक बच्चे का शव गमछे के सहारे लटकता हुआ मिला है. परिजनों में बच्चे की हत्या की आशंका जताई है. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat
rasulabad kotwali
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 5:32 PM IST

कानपुर देहात: जिले में 11 वर्षीय बच्चे का शव गमछे के सहारे लटकता हुआ मिला है, जिसके बाद परिजनों में हड़कम्प मच गया है. परिजनों ने शव को पुलिस को नहीं उठाने दिया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे.

मामला जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बकसाहा का है. जहां पर एक 11 वर्षीय लड़के का शव घर के बाहर गमछे के सहारे लटकता हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन परिजनों इसे हत्या बताकर बिना उच्चाधिकारियों के आने तक शव को नहीं उठने दे रहे थे.

कोतवाल सुखबीर सिंह ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को घटना का विवरण दिया. इसके साथ ही गांव में भारी पुलिस बल जमा हो गई. परिजनों की मांग पर फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों की मांग पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302 का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही अब यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.

कानपुर देहात: जिले में 11 वर्षीय बच्चे का शव गमछे के सहारे लटकता हुआ मिला है, जिसके बाद परिजनों में हड़कम्प मच गया है. परिजनों ने शव को पुलिस को नहीं उठाने दिया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे.

मामला जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बकसाहा का है. जहां पर एक 11 वर्षीय लड़के का शव घर के बाहर गमछे के सहारे लटकता हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन परिजनों इसे हत्या बताकर बिना उच्चाधिकारियों के आने तक शव को नहीं उठने दे रहे थे.

कोतवाल सुखबीर सिंह ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को घटना का विवरण दिया. इसके साथ ही गांव में भारी पुलिस बल जमा हो गई. परिजनों की मांग पर फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों की मांग पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302 का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस उपाधीक्षक रामशरण सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही अब यह स्पष्ट होगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.