कानपुर देहात: बिकरु कांड में एक बार फिर से कानपुर देहात की डकैती स्पेशल कोर्ट में सुनवाई टल गई है. 2 जुलाई को कानपुर नगर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के लिए दबिश देने गए पुलिस कर्मियों से मुठभेड़ हो गई थी, जिसमे सीओ समेत कुल आठ पुलिस कर्मियों के साथ विकास दुबे ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी. इस दौरान आठ पुलिस कर्मी शाहिद हो गए थे. इस मामले में डकैती सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में अब तक 35 लोगों रकी गिरफ्तारी हो चुकी है. ये सभी आरोपी कानपुर देहात की माती जिला जेल में बंद है. सभी आरोपियों की सुनवाई कानपुर देहात की डकैती स्पेशल कोर्ट में चल रही है.
बिकरु कांड मामले की सुनवाई कानपुर देहात की डकैती स्पेशल कोर्ट में विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित रामकिशोर की अदालत में चल रही है, लेकिन कोर्ट में आरोपियों की पेशी नहीं हो सकी, जिसके चलते अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी. बहुचर्चित विकास दुबे कांड में जिन हथियारों का इस्तेमाल हुआ था, उन हथियारों पर कई लोगों की उंगलियों के निशान थे. ये जानकारी डकैती स्पेशल कोर्ट में पुलिस ने दी है.
बिकरु कांड को लेकर पुलिस ने जो कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. उसमें बिकरु कांड के चश्मदित गवाहों की संख्या 102 है, जो इस पूरे मामले में गवाही देंगे. स्पेशल कोर्ट में अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी और उस दिन सभी आरोपियों की कोर्ट में पेशी होनी है.