कानपुर देहात: अकबरपुर ओवर ब्रिज चौराहे पर जैसे ही हरियाणा से आए 15 संदिग्धों की सूचना मिली तो पुलिस और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप सा मच गया. संदिग्धों की जांच करने के लिए पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. एक-एक करके सभी की जांच की गई.
हमारा स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्रिया है. जहां-जहां हमें संदिग्धों की सूचना मिल रही है, वहां हमारी स्वास्थ्य टीम जाकर उन मरीजों की जांच कर रही है. अगर उनमें कोई संदिग्ध मिलता है तो उन्हें घर पर रहकर 14 दिन के आइसोलेशन की सलाह दी जा रही है. ताकि संक्रमण एक से दूसरे में न फैले.
डॉ. यतेन्द्र शर्मा, कोरोना जांचकर्ता
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते नवरात्रि का पर्व हुआ सूना, मूर्ति बाजार में भी पसरा सन्नाटा